{"_id":"6930742d2d741c434b0e0161","slug":"tourists-will-be-able-to-visit-rohtang-pass-till-december-10-kullu-news-c-89-1-ssml1015-163252-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: दस दिसंबर तक रोहतांग दर्रा का दीदार कर सकेंगे सैलानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: दस दिसंबर तक रोहतांग दर्रा का दीदार कर सकेंगे सैलानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
लाहौल के ग्रांफू में उमड़ी सैलानियों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
रोजाना सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक खुली रहेगी मनाली-रोहतांग सड़क
पर्यटकों के लिए राहत की खबर, उपायुक्त कुल्लू ने सड़क का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली/कुल्लू। जिले में घूमने आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए राहत की खबर है। पर्यटक कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों के अलावा 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा का दीदार भी कर सकेंगे।
मनाली-रोहतांग सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल खुली रहेगी। मनाली से रोहतांग दर्रा के बीच सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
रोहतांग दर्रा का दीदार करने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बुधवार को मनाली-रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमंडल अधिकारी मनाली रमण शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल मौसम साफ रहने की स्थिति में रोहतांग दर्रा के लिए वाहनों का आवाजाही आगामी दस दिसंबर तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। इस अवधि के बीच रोजाना सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वाहनों का संचालन बहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे मनाली से रोहतांग की ओर वाहन रवाना होंगे और दोपहर 3 बजे तक वापस आना होगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पूर्ण रूप से मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी।
Trending Videos
पर्यटकों के लिए राहत की खबर, उपायुक्त कुल्लू ने सड़क का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली/कुल्लू। जिले में घूमने आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए राहत की खबर है। पर्यटक कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों के अलावा 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा का दीदार भी कर सकेंगे।
मनाली-रोहतांग सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल खुली रहेगी। मनाली से रोहतांग दर्रा के बीच सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
रोहतांग दर्रा का दीदार करने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बुधवार को मनाली-रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमंडल अधिकारी मनाली रमण शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल मौसम साफ रहने की स्थिति में रोहतांग दर्रा के लिए वाहनों का आवाजाही आगामी दस दिसंबर तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। इस अवधि के बीच रोजाना सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वाहनों का संचालन बहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे मनाली से रोहतांग की ओर वाहन रवाना होंगे और दोपहर 3 बजे तक वापस आना होगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पूर्ण रूप से मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन