{"_id":"69764dc5b9ed2026520c6505","slug":"over-200-tourists-stranded-in-keylong-jispa-sissu-and-gondhla-rescued-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167422-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: केलांग, जिस्पा, सिस्सू और गोंधला में फंसे 200 से अधिक पर्यटक रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: केलांग, जिस्पा, सिस्सू और गोंधला में फंसे 200 से अधिक पर्यटक रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मनाली-केलांग सड़क सिंगल लेन के लिए बहाल, फोर बाई फोर को अनुमति
घाटी से वाहनों में मनाली की ओर भेजा, बर्फबारी के बाद फंस गए थे सैलानी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने अटल टनल रोहतांग से होकर मनाली-केलांग मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सिंगल लेन में बहाल कर दिया है। फिलहाल, इस मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी गई है।
मनाली-केलांग सड़क बहाल होने के बाद केलांग, जिस्पा, सिस्सू, गोंधला में फंसे 200 से अधिक को किया रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग होकर मनाली की तरफ भेजा गया है। अब ये पर्यटक अपने घर लौट सकेंगे। गौर रहे बर्फबारी के बाद लाहौल का संपर्क मनाली से कट जाने के बाद यह पर्यटक लाहौल केलांग, जिस्पा, सिस्सू, गोंधला में फंस गए थे। हालांकि इन्होंने होटल और होम स्टे में शरण ली थी लेकिन पर्यटक सड़क बंद होने के बाद घाटी से बाहर नहीं आ पा रहे थे। बीआरओ ने सड़क बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत की। बहरहाल, लाहौल से दो दिन बाद मनाली पहुंचे पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। लाहौल-स्पीति पुलिस स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। आवश्यकता पड़ने पर अगली एडवाइजरी जारी की जाएगी।
--
गणतंत्र दिवस के आरएस बाली भी केलांग पहुंचे
नेशनल हाईवे-तीन मनाली-केलांग बहाल होने के बाद पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली और विधायक अनुराधा राणा भी केलांग पहुंच गए हैं। केलांग में सोमवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना है। समारोह में आर एस बाली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
--
Trending Videos
घाटी से वाहनों में मनाली की ओर भेजा, बर्फबारी के बाद फंस गए थे सैलानी
संवाद न्यूज एजेंसी
केलांग (लाहौल-स्पीति)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने अटल टनल रोहतांग से होकर मनाली-केलांग मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सिंगल लेन में बहाल कर दिया है। फिलहाल, इस मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी गई है।
मनाली-केलांग सड़क बहाल होने के बाद केलांग, जिस्पा, सिस्सू, गोंधला में फंसे 200 से अधिक को किया रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग होकर मनाली की तरफ भेजा गया है। अब ये पर्यटक अपने घर लौट सकेंगे। गौर रहे बर्फबारी के बाद लाहौल का संपर्क मनाली से कट जाने के बाद यह पर्यटक लाहौल केलांग, जिस्पा, सिस्सू, गोंधला में फंस गए थे। हालांकि इन्होंने होटल और होम स्टे में शरण ली थी लेकिन पर्यटक सड़क बंद होने के बाद घाटी से बाहर नहीं आ पा रहे थे। बीआरओ ने सड़क बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत की। बहरहाल, लाहौल से दो दिन बाद मनाली पहुंचे पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। लाहौल-स्पीति पुलिस स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। आवश्यकता पड़ने पर अगली एडवाइजरी जारी की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के आरएस बाली भी केलांग पहुंचे
नेशनल हाईवे-तीन मनाली-केलांग बहाल होने के बाद पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली और विधायक अनुराधा राणा भी केलांग पहुंच गए हैं। केलांग में सोमवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना है। समारोह में आर एस बाली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।