{"_id":"6953bce3b870731fbf014ccf","slug":"people-are-angry-over-the-increase-in-water-bills-and-met-the-deputy-commissioner-kullu-news-c-89-1-klu1002-165391-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: पानी के बिलों में बढ़ोतरी से लोगों में आक्रोश, उपायुक्त से मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: पानी के बिलों में बढ़ोतरी से लोगों में आक्रोश, उपायुक्त से मिले
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले-बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए, जायज दरों पर बिल देने की मांग
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पानी की बढ़ी हुई दरों को लेकर शहर के लोगों का आक्रोश है। इस संबंध में लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू से मिला और उनके माध्यम से सरकार को एक मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने बताया कि इस सरकार ने पानी के दाम इतने अधिक बढ़ा दिए हैं कि भारी भरकम बिल देना आम आदमी के वश में नहीं रहा है। जिन्हें सैकड़ों के हिसाब से बिल आता था उन्हें अब हजारों में बिल थमाया गया है। ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि लोगों की इस समस्या को लेकर ध्यान दिया जाए।
इस दौरान सुल्तानपुर निवासी गोपाल कृष्ण सूद ने कहा कि उन्हें वर्ष 2024 अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर महीने का 48 हजार रुपये पानी की बिल थमा दिया गया। उसके बाद जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 का 12 हजार रुपये बिल दिया गया है। जबकि इस वर्ष के नौ महीनों का बिल अभी शेष आना है। उन्होंने कहा कि वे इतना अधिक धन बिल भरने के लिए कहां से लाएंगे।
उन्होंने कहा है कि स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर जनता से बिल नहीं भरने की अपील करते हैं, लेकिन जब हमारा कनेक्शन काट दिया जाएगा तो कौन लगाकर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा उत्सव और मंडी में पानी के बिल माफ करने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक विभागीय तौर पर इसे लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई और विभाग भरकर बिल भेजकर लोगों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा संजीव वर्मा और अनीता शर्मा का कहना है कि पानी के बिल भरना आम जनता के लिए मुश्किल हो गए हैं।
उनका कहना है कि विभाग ने पानी के रेट का जो टैरिफ कुल्लू में लगाया है वह व्यावहारिक नहीं है इसे वापस लेकर पुरानी दरों को ही रखना चाहिए उसमें कुछ प्रतिशत बढ़ोतरी कर ही बिल जारी करने चाहिए ताकि लोगों पर बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में इसको लेकर कुछ नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
Trending Videos
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पानी की बढ़ी हुई दरों को लेकर शहर के लोगों का आक्रोश है। इस संबंध में लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू से मिला और उनके माध्यम से सरकार को एक मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने बताया कि इस सरकार ने पानी के दाम इतने अधिक बढ़ा दिए हैं कि भारी भरकम बिल देना आम आदमी के वश में नहीं रहा है। जिन्हें सैकड़ों के हिसाब से बिल आता था उन्हें अब हजारों में बिल थमाया गया है। ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि लोगों की इस समस्या को लेकर ध्यान दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सुल्तानपुर निवासी गोपाल कृष्ण सूद ने कहा कि उन्हें वर्ष 2024 अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर महीने का 48 हजार रुपये पानी की बिल थमा दिया गया। उसके बाद जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 का 12 हजार रुपये बिल दिया गया है। जबकि इस वर्ष के नौ महीनों का बिल अभी शेष आना है। उन्होंने कहा कि वे इतना अधिक धन बिल भरने के लिए कहां से लाएंगे।
उन्होंने कहा है कि स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर जनता से बिल नहीं भरने की अपील करते हैं, लेकिन जब हमारा कनेक्शन काट दिया जाएगा तो कौन लगाकर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा उत्सव और मंडी में पानी के बिल माफ करने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक विभागीय तौर पर इसे लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई और विभाग भरकर बिल भेजकर लोगों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा संजीव वर्मा और अनीता शर्मा का कहना है कि पानी के बिल भरना आम जनता के लिए मुश्किल हो गए हैं।
उनका कहना है कि विभाग ने पानी के रेट का जो टैरिफ कुल्लू में लगाया है वह व्यावहारिक नहीं है इसे वापस लेकर पुरानी दरों को ही रखना चाहिए उसमें कुछ प्रतिशत बढ़ोतरी कर ही बिल जारी करने चाहिए ताकि लोगों पर बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में इसको लेकर कुछ नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।