{"_id":"6953c1433a503d5f140a9595","slug":"tb-hit-5919-people-underwent-cb-naat-tests-kullu-news-c-89-1-ssml1015-165368-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: टीबी पर चोट, 5,919 लाेगों के किए सीबी-नॉट टेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: टीबी पर चोट, 5,919 लाेगों के किए सीबी-नॉट टेस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
...खास खबर
स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-द्वार दे रही हैं दस्तक
स्क्रीनिंग के उपरांत अब एक्स-रे और टेस्ट जांच जारी
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत रहा है। हाल ही में विभाग ने 72,511 लोगों की घर-द्वार स्क्रीनिंग पूरी की है। इसके बाद 18,919 लोगों के एक्सरे भी करवा लिए गए हैं। वहीं, अब स्क्रीनिंग और एक्सरे में टीबी के लक्षण दिखने पर 5,919 लोगों के घर-द्वार पर ही सीबी-नॉट टेस्ट सैंपल भरे गए हैं। जिले के पांचों स्वास्थ्य खंडों में स्क्रीनिंग के बाद लोगों के एक्स-रे और टेस्ट जांच जारी है।
हालांकि, घर-द्वार पर स्क्रीनिंग, एक्सरे और सीबी-नॉट टेस्ट सैंपल भरने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी क्षय रोग की चपेट में न आए। अगर स्क्रीनिंग, एक्सरे और टेस्ट के बाद किसी में क्षय रोग का संक्रमण दिखता है तो उसका समय पर उपचार शुरू किया जाएगा।
इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए जिले में विशेष अभियान जारी है और हाई रिस्क एरिया और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 72,511 लोगों की स्क्रीनिंग घर-द्वार पर पूरी कर ली गई है। अब इनके एक्सरे और टेस्ट करवाने पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस है। कहा कि विभाग ने पांचों स्वास्थ्य खंडों में अब तक 18,919 लोगों के एक्स-रे और 5,919 के सीबी-नॉट टेस्ट कर दिए हैं, जबकि शेष बचे लोगों तक पहुंच बनाई जा रही है, ताकि जिला को इस साल के अंत तक क्षय रोग मुक्त बनाया जा सके।
बॉक्स
किस स्वास्थ्य खंड में कितने लोगों के हुए एक्स-रे व टेस्ट
स्वास्थ्य खंड एक्सरे टेस्ट
आनी 753 612
बंजार 3,638 1,368
जरी 12,187 2,126
नग्गर 2,005 1,291
निरमंड 522 522
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-द्वार दे रही हैं दस्तक
स्क्रीनिंग के उपरांत अब एक्स-रे और टेस्ट जांच जारी
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत रहा है। हाल ही में विभाग ने 72,511 लोगों की घर-द्वार स्क्रीनिंग पूरी की है। इसके बाद 18,919 लोगों के एक्सरे भी करवा लिए गए हैं। वहीं, अब स्क्रीनिंग और एक्सरे में टीबी के लक्षण दिखने पर 5,919 लोगों के घर-द्वार पर ही सीबी-नॉट टेस्ट सैंपल भरे गए हैं। जिले के पांचों स्वास्थ्य खंडों में स्क्रीनिंग के बाद लोगों के एक्स-रे और टेस्ट जांच जारी है।
हालांकि, घर-द्वार पर स्क्रीनिंग, एक्सरे और सीबी-नॉट टेस्ट सैंपल भरने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी क्षय रोग की चपेट में न आए। अगर स्क्रीनिंग, एक्सरे और टेस्ट के बाद किसी में क्षय रोग का संक्रमण दिखता है तो उसका समय पर उपचार शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए जिले में विशेष अभियान जारी है और हाई रिस्क एरिया और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 72,511 लोगों की स्क्रीनिंग घर-द्वार पर पूरी कर ली गई है। अब इनके एक्सरे और टेस्ट करवाने पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस है। कहा कि विभाग ने पांचों स्वास्थ्य खंडों में अब तक 18,919 लोगों के एक्स-रे और 5,919 के सीबी-नॉट टेस्ट कर दिए हैं, जबकि शेष बचे लोगों तक पहुंच बनाई जा रही है, ताकि जिला को इस साल के अंत तक क्षय रोग मुक्त बनाया जा सके।
बॉक्स
किस स्वास्थ्य खंड में कितने लोगों के हुए एक्स-रे व टेस्ट
स्वास्थ्य खंड एक्सरे टेस्ट
आनी 753 612
बंजार 3,638 1,368
जरी 12,187 2,126
नग्गर 2,005 1,291
निरमंड 522 522