{"_id":"6976498a68755dce700983f1","slug":"taxi-permits-will-be-cancelled-if-tourists-are-overcharged-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167486-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूला तो रद्द होगा टैक्सी का परमिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूला तो रद्द होगा टैक्सी का परमिट
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मनमाना किराया वसूलने को लेकर हरकत में आया जिला प्रशासन
परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश, पुलिस ने भी टैक्सियों में शुरू की जांच
संवाद न्यूज एंजेसी
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली से घर जा रहे पर्यटकों से वसूले जा रहे मनमाने किराये को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। एक तरफ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने टैक्सी यूनियन को इस तरह की मनमानी रोकने के आदेश दिए हैं।
भविष्य में अगर इस तरह से पर्यटकों के साथ मनमाना किराया वसूला गया तो परिवहन विभाग टैक्सी संचालकों पर सख्त कार्रवाई करेगा। पकड़े जाने पर परमिट रद्द करने की भी चेतावनी दी गई है। इसको लेकर परिवहन विभाग कुल्लू में अभी टैक्सी यूनियनों को इस बारे सूचित किया है। इसके अलावा मनाली पुलिस भी टैक्सियों की जांच पड़ताल कर पर्यटकों से किराया वसूली को लेकर पूछताछ कर रही है।
उधर, पर्यटन विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए सभी होटलों, होम स्टे और टैक्सी यूनियनों को निर्देश दिया है कि वह पर्यटकों से किसी तरह की अतिरिक्त राशि वसूल न करें।
बता दें कि मनाली में भारी बर्फबारी से अस्त व्यस्त हुए जनजीवन के बीच पर्यटकों से फोर बाई फोर टैक्सी संचालक ने मनमाना रेट वसूला है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के बाद पर्यटन विभाग पुलिस और परिवहन विभाग सख्त हो गया है।
जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भंडारी ने कहा कि मामला विभाग के ध्यान में आया है। ऐसे में सभी टैक्सी यूनियनों को पर्यटकों से मनमाना किराया न वसूलने के आदेश जारी किए हैं। कहा कि अगर किसी टैक्सी संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया तो उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा।
--
Trending Videos
परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश, पुलिस ने भी टैक्सियों में शुरू की जांच
संवाद न्यूज एंजेसी
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली से घर जा रहे पर्यटकों से वसूले जा रहे मनमाने किराये को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। एक तरफ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने टैक्सी यूनियन को इस तरह की मनमानी रोकने के आदेश दिए हैं।
भविष्य में अगर इस तरह से पर्यटकों के साथ मनमाना किराया वसूला गया तो परिवहन विभाग टैक्सी संचालकों पर सख्त कार्रवाई करेगा। पकड़े जाने पर परमिट रद्द करने की भी चेतावनी दी गई है। इसको लेकर परिवहन विभाग कुल्लू में अभी टैक्सी यूनियनों को इस बारे सूचित किया है। इसके अलावा मनाली पुलिस भी टैक्सियों की जांच पड़ताल कर पर्यटकों से किराया वसूली को लेकर पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, पर्यटन विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए सभी होटलों, होम स्टे और टैक्सी यूनियनों को निर्देश दिया है कि वह पर्यटकों से किसी तरह की अतिरिक्त राशि वसूल न करें।
बता दें कि मनाली में भारी बर्फबारी से अस्त व्यस्त हुए जनजीवन के बीच पर्यटकों से फोर बाई फोर टैक्सी संचालक ने मनमाना रेट वसूला है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के बाद पर्यटन विभाग पुलिस और परिवहन विभाग सख्त हो गया है।
जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भंडारी ने कहा कि मामला विभाग के ध्यान में आया है। ऐसे में सभी टैक्सी यूनियनों को पर्यटकों से मनमाना किराया न वसूलने के आदेश जारी किए हैं। कहा कि अगर किसी टैक्सी संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया तो उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा।