{"_id":"69764df1e3f4f1e7900731e5","slug":"tourists-public-facing-problems-due-to-nhais-negligence-negi-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167456-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनएचएआई की लापरवाही से पर्यटक, जनता परेशान : नेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनएचएआई की लापरवाही से पर्यटक, जनता परेशान : नेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बोलीं- बर्फबारी के बाद नहीं दिख रहे एनएचएआई के अधिकारी, नहीं खुला हाईवे
भाजपा नेताओं को भी घेरा, कहा- तंदूर के पास बैठकर करने से कुछ नहीं होता
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। एनएचएआई की लापरवाही से पर्यटक और जनता परेशान हैं। भारी बर्फबारी के बाद एनएचएआई के अधिकारी नहीं दिख रहे हैं। यह बात राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कही।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तंदूर के पास बैठकर बयानबाजी करने से कुछ नहीं होता। विधायक, प्रशासन और पुलिस सब मौके पर कार्य कर रहे हैं। एनएचएआई को शर्म आनी चाहिए। बर्फबारी के चार घंटे बाद 12 किलोमीटर का बर्फ भरा मनाली नेशनल हाईवे का पैच बहाल होना चाहिए था लेकिन 48 घंटे बाद भी हाईवे नहीं खुला।
इस कारण रात भर हजारों पर्यटक कुल्लू-मनाली के बीच फंसे रहे। महिलाएं और बच्चे भी गाड़ी में माइनस 20 डिग्री तापमान में फंसे रहे। इसका जिम्मेदार एनएचएआई और केंद्र सरकार है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने फंसे हुए लोगों, महिलाओं और बच्चों तक खाना पहुंचाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार पर्यटकों का इलाज करती रही। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्यपाल से इस बारे में संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम सहित पूरा प्रशासन हाईवे को खोलने में व्यस्त रहा लेकिन दो दिन तक हाईवे बहाल नहीं हो पाया। अभी भी हालात जस के तस हैं। उधर, एनएचएआई के परियोजना अधिकारी वरुण चारी ने कहा कि एनएचएआई की पांच मशीनरी हाईवे बहाल करने में जुटी हैं। हाईवे को डबललेन खोल दिया है। ट्रैफिक जाम को खोलना एनएचएआई का कार्य नहीं है। यह स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है।
--
Trending Videos
भाजपा नेताओं को भी घेरा, कहा- तंदूर के पास बैठकर करने से कुछ नहीं होता
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। एनएचएआई की लापरवाही से पर्यटक और जनता परेशान हैं। भारी बर्फबारी के बाद एनएचएआई के अधिकारी नहीं दिख रहे हैं। यह बात राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कही।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तंदूर के पास बैठकर बयानबाजी करने से कुछ नहीं होता। विधायक, प्रशासन और पुलिस सब मौके पर कार्य कर रहे हैं। एनएचएआई को शर्म आनी चाहिए। बर्फबारी के चार घंटे बाद 12 किलोमीटर का बर्फ भरा मनाली नेशनल हाईवे का पैच बहाल होना चाहिए था लेकिन 48 घंटे बाद भी हाईवे नहीं खुला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण रात भर हजारों पर्यटक कुल्लू-मनाली के बीच फंसे रहे। महिलाएं और बच्चे भी गाड़ी में माइनस 20 डिग्री तापमान में फंसे रहे। इसका जिम्मेदार एनएचएआई और केंद्र सरकार है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने फंसे हुए लोगों, महिलाओं और बच्चों तक खाना पहुंचाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार पर्यटकों का इलाज करती रही। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्यपाल से इस बारे में संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम सहित पूरा प्रशासन हाईवे को खोलने में व्यस्त रहा लेकिन दो दिन तक हाईवे बहाल नहीं हो पाया। अभी भी हालात जस के तस हैं। उधर, एनएचएआई के परियोजना अधिकारी वरुण चारी ने कहा कि एनएचएआई की पांच मशीनरी हाईवे बहाल करने में जुटी हैं। हाईवे को डबललेन खोल दिया है। ट्रैफिक जाम को खोलना एनएचएआई का कार्य नहीं है। यह स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है।