{"_id":"695fe1de9b88e18c440ebe7b","slug":"when-the-sky-stopped-snowing-a-machine-spread-a-white-sheet-kullu-news-c-89-1-ssml1013-166105-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: आसमान ने बर्फ रोकी तो मशीन से बिछा दी सफेद चादर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: आसमान ने बर्फ रोकी तो मशीन से बिछा दी सफेद चादर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:53 PM IST
विज्ञापन
अटल टनल रोहतांग के समीप मशीन से बनाई जा रही आर्टिफिशयल बर्फ।-संवाद
विज्ञापन
अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर कृत्रिम बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे सैलानी
फिसलने के साथ स्नो बॉल का भी उठा रहे आनंद, मोबाइल में भी कैद कर रहे लम्हे
अजय कुमार
कुल्लू। सर्दियों में बर्फ से ढके रहने वाले अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर प्राकृतिक के बजाय मशीन से तैयार बर्फ चमक रही है। मौसम में बदलाव और बर्फबारी न होने के बावजूद, पर्यटक यहां फिसलन, स्नो बॉल और हंसते-खेलते लम्हों का आनंद ले रहे हैं। बर्फ की सफेद चादर अब तकनीक की कलाकारी से भी सजी है।
अटल टनल और आसपास के इलाकों में इस बार अभी तक अच्छी बर्फबारी नहीं हुई है। इसका असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है। अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कृत्रिम बर्फ तैयार की जा रही है। इस पर पर्यटक खूब मस्ती कर रहे हैं। सैलानी भी इन लम्हों को कैमरे और मोबाइल में कैद कर रहे हैं।
नॉर्थ पोर्टल में आर्टिफिशियल बर्फ बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण बनी हुई है। सैलानियों के अनुसार कम बर्फबारी के बावजूद उन्हें बर्फ में खेलने का मौका मिल रहा है जो उनके लिए खास अनुभव है।
स्थानीय निवासी प्रेम चंद ठाकुर, संजय, मनोहर ठाकुर और दीपक ने कहा कि इस सर्दी में मनाली और अटल टनल के आसपास अपेक्षा के अनुरूप बर्फबारी नहीं हुई है। अटल टनल के आसपास बर्फबारी न होने से पर्यटकों को बर्फ के दीदार के लिए कोकसर, ग्रांफू या शिकुंला दर्रा जाना पड़ रहा है। आर्टिफिशियल बर्फ पर्यटकों को अटल टनल के मुहाने पर ही मिल रही है। आर्टिफिशियल बर्फ के चलते भी पर्यटकों की रौनक बनी हुई है। इस बर्फ से क्षेत्र में पर्यटन कारोबार भी चमक गया है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक इंतजाम किए हैं। पर्यटकों से निर्धारित क्षेत्रों में ही बर्फ का आनंद लेने और नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। कम बर्फबारी के बावजूद नॉर्थ पोर्टल में पर्यटन गतिविधियों का लुत्फ पर्यटक उठा रहे हैं।
--
Trending Videos
फिसलने के साथ स्नो बॉल का भी उठा रहे आनंद, मोबाइल में भी कैद कर रहे लम्हे
अजय कुमार
कुल्लू। सर्दियों में बर्फ से ढके रहने वाले अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर प्राकृतिक के बजाय मशीन से तैयार बर्फ चमक रही है। मौसम में बदलाव और बर्फबारी न होने के बावजूद, पर्यटक यहां फिसलन, स्नो बॉल और हंसते-खेलते लम्हों का आनंद ले रहे हैं। बर्फ की सफेद चादर अब तकनीक की कलाकारी से भी सजी है।
अटल टनल और आसपास के इलाकों में इस बार अभी तक अच्छी बर्फबारी नहीं हुई है। इसका असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है। अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कृत्रिम बर्फ तैयार की जा रही है। इस पर पर्यटक खूब मस्ती कर रहे हैं। सैलानी भी इन लम्हों को कैमरे और मोबाइल में कैद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नॉर्थ पोर्टल में आर्टिफिशियल बर्फ बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण बनी हुई है। सैलानियों के अनुसार कम बर्फबारी के बावजूद उन्हें बर्फ में खेलने का मौका मिल रहा है जो उनके लिए खास अनुभव है।
स्थानीय निवासी प्रेम चंद ठाकुर, संजय, मनोहर ठाकुर और दीपक ने कहा कि इस सर्दी में मनाली और अटल टनल के आसपास अपेक्षा के अनुरूप बर्फबारी नहीं हुई है। अटल टनल के आसपास बर्फबारी न होने से पर्यटकों को बर्फ के दीदार के लिए कोकसर, ग्रांफू या शिकुंला दर्रा जाना पड़ रहा है। आर्टिफिशियल बर्फ पर्यटकों को अटल टनल के मुहाने पर ही मिल रही है। आर्टिफिशियल बर्फ के चलते भी पर्यटकों की रौनक बनी हुई है। इस बर्फ से क्षेत्र में पर्यटन कारोबार भी चमक गया है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक इंतजाम किए हैं। पर्यटकों से निर्धारित क्षेत्रों में ही बर्फ का आनंद लेने और नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। कम बर्फबारी के बावजूद नॉर्थ पोर्टल में पर्यटन गतिविधियों का लुत्फ पर्यटक उठा रहे हैं।