{"_id":"696e714b15ea0106db09fd7a","slug":"due-to-lack-of-rain-the-water-level-in-drinking-water-sources-has-dropped-by-50-mandi-news-c-90-1-ssml1045-183026-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बारिश न होने से पेयजल स्रोतों में 50% तक गिर गया जलस्तर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बारिश न होने से पेयजल स्रोतों में 50% तक गिर गया जलस्तर
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। प्रदेश में बारिश न होने से अब जलशक्ति विभाग की परियोजनाओं के प्राकृतिक स्रोतों में भी करीब 50 प्रतिशत जल की गिरावट आई है। इससे पेयजल संकट गहरा रहा है। दिसंबर और जनवरी में बारिश न होने से कई पेयजल स्रोतों में पानी कम हो गया है। इससे उठाऊ पेयजल योजनाओं पर बुरा असर पड़ा है।
जलशक्ति विभाग सब डिविजन जोगिंद्रनगर के लिए चिह्नित प्राकृतिक स्रोत हराबाग के मडोखर, गलू पंचायत के पट्ट और फेगड़ू प्राकृतिक स्रोत में करीब 50 प्रतिशत पानी की कमी हो गई है। सबसे पुराने प्राकृतिक स्रोत नालागार्ड में भी पानी की किल्लत पेश आई है। ऐसे में पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मांगानुसार पानी की आपूर्ति हो सके। जिला मंडी समेत हिमाचल के लोगों के लिए अब बारिश पर ही उम्मीदें टिकी हुई हैं।
...
चौंतड़ा में अब पानी सप्लाई में कटौती
सब डिविजन चौंतड़ा के अधीन आने वाले पेयजल उपभोक्ताओं के लिए पानी की कटौती जनवरी में करनी पड़ी है। खुड्डी, कोलंग और रोपड़ी पंचायत में स्थित पेयजल स्रोतों के सूख जाने से करीब 15 हजार उपभोक्ताओं में पानी का संकट बना हुआ है। कुछ पंचायतों में अब दो घंटे ही पानी की आपूर्ति दी जा रही है। बजगर खड्ड में भी पानी कम हो जाने से जलशक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजनाओं के अलावा सिंचाई योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। लडभड़ोल क्षेत्र की 22 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने के आसार बन चुके हैं। रणा और बिनवा खड्ड में भी पानी का जल स्तर कम हो गया है। इससे जलशक्ति विभाग को चिंता सता रही है।
.....
बारिश न होने से जलशक्ति विभाग के जिन पेयजल प्राकृतिक स्रोतों में पानी की गिरावट आई है वहां पर साथ लगती नदी और नालों से पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाकर उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। चौंतड़ा और जोगिंद्रनगर क्षेत्र में सिंचाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
-विवेक हाजरी, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगिंद्रनगर
000
Trending Videos
जलशक्ति विभाग सब डिविजन जोगिंद्रनगर के लिए चिह्नित प्राकृतिक स्रोत हराबाग के मडोखर, गलू पंचायत के पट्ट और फेगड़ू प्राकृतिक स्रोत में करीब 50 प्रतिशत पानी की कमी हो गई है। सबसे पुराने प्राकृतिक स्रोत नालागार्ड में भी पानी की किल्लत पेश आई है। ऐसे में पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मांगानुसार पानी की आपूर्ति हो सके। जिला मंडी समेत हिमाचल के लोगों के लिए अब बारिश पर ही उम्मीदें टिकी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
...
चौंतड़ा में अब पानी सप्लाई में कटौती
सब डिविजन चौंतड़ा के अधीन आने वाले पेयजल उपभोक्ताओं के लिए पानी की कटौती जनवरी में करनी पड़ी है। खुड्डी, कोलंग और रोपड़ी पंचायत में स्थित पेयजल स्रोतों के सूख जाने से करीब 15 हजार उपभोक्ताओं में पानी का संकट बना हुआ है। कुछ पंचायतों में अब दो घंटे ही पानी की आपूर्ति दी जा रही है। बजगर खड्ड में भी पानी कम हो जाने से जलशक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजनाओं के अलावा सिंचाई योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। लडभड़ोल क्षेत्र की 22 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने के आसार बन चुके हैं। रणा और बिनवा खड्ड में भी पानी का जल स्तर कम हो गया है। इससे जलशक्ति विभाग को चिंता सता रही है।
.....
बारिश न होने से जलशक्ति विभाग के जिन पेयजल प्राकृतिक स्रोतों में पानी की गिरावट आई है वहां पर साथ लगती नदी और नालों से पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाकर उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। चौंतड़ा और जोगिंद्रनगर क्षेत्र में सिंचाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
-विवेक हाजरी, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगिंद्रनगर
000