{"_id":"696f089be68d1372f109e4c5","slug":"karsog-a-massive-fire-broke-out-in-a-slate-roofed-house-in-bhadehal-village-causing-damage-worth-10-lakh-rup-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi: करसोग के भढेहल गांव में स्लेटपोश मकान में भीषण आग, 10 लाख का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: करसोग के भढेहल गांव में स्लेटपोश मकान में भीषण आग, 10 लाख का नुकसान
संवाद न्यूज एजेंसी, करसोग।
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
करसोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत (थाच) भढेरा गांव में एक दो मंजिला छह कमरों के स्लेटपोश मकान में अचानक आग भड़क गई।
करसोग के भढेरा गांव में मकान जला।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल करसोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत (थाच) भढेरा गांव में एक दो मंजिला छह कमरों के स्लेटपोश मकान में अचानक आग भड़क गई। आग की इस घटना में मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि मकान में रह रहे परिवार के सदस्यों ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान के समीप लगे बिजली के खंभे में अचानक हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया, जिससे देखते ही देखते पूरा मकान इसकी चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों की ओर से किए गए प्रयासों के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
Trending Videos
आग की भेंट चढ़ा मकान राम सिंह पुत्र सूरत राम का बताया जा रहा है। राम सिंह का कुछ दिन पूर्व ही दिल का ऑपरेशन हुआ था। अब इस घटना से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना में मकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि नुकसान को रोका नहीं जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार करसोग राहुल शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी को राहत सामग्री के साथ मौके के लिए रवाना कर दिया गया है तथा शीघ्र ही नुकसान का प्राकलन तैयार कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।