{"_id":"69274289beaf492f230d48c6","slug":"five-patients-of-jaundice-are-under-treatment-three-discharged-one-new-patient-mandi-news-c-90-1-ssml1045-177444-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: पीलिया के पांच मरीज उपचाराधीन, तीन को छुट्टी, एक नया मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: पीलिया के पांच मरीज उपचाराधीन, तीन को छुट्टी, एक नया मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकाघाट (मंडी)। नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पिछले 10-11 दिनों से पीलिया (हेपेटाइटिस-ए) के मामले सामने आने से क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि बुधवार को कोई नया मामला अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ लेकिन एक नया पीलिया का मरीज जरूर सामने आया है। एक लड़की को हल्के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टरों ने दवाई देकर घर भेज दिया।
वर्तमान में अस्पताल में पांच मरीज उपचाराधीन हैं जबकि तीन मरीजों को स्वास्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीलिया के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। हालांकि नए मरीज सामने आने से चिंता बनी हुई है।
सरकाघाट अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की देखरेख के लिए 24 घंटे की ड्यूटी पर सतर्कता बढ़ा दी है। लगातार मेडिकल कॉलेज नेरचौक के संपर्क में हैं ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके।
वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक हाजरी ने बताया कि जल भंडारण टैंकों की सफाई और क्लोरीनेशन तेजी से की जा रही है। बीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मेडिकल स्टाफ और जल शक्ति विभाग संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों में सैंपलिंग और जल स्रोतों की सफाई का कार्य लगातार कर रहे हैं। कुछ सैंपल जिला स्तरीय लैब भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामान्य सीमा में आ रही है।
Trending Videos
वर्तमान में अस्पताल में पांच मरीज उपचाराधीन हैं जबकि तीन मरीजों को स्वास्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीलिया के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। हालांकि नए मरीज सामने आने से चिंता बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकाघाट अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की देखरेख के लिए 24 घंटे की ड्यूटी पर सतर्कता बढ़ा दी है। लगातार मेडिकल कॉलेज नेरचौक के संपर्क में हैं ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके।
वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक हाजरी ने बताया कि जल भंडारण टैंकों की सफाई और क्लोरीनेशन तेजी से की जा रही है। बीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मेडिकल स्टाफ और जल शक्ति विभाग संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों में सैंपलिंग और जल स्रोतों की सफाई का कार्य लगातार कर रहे हैं। कुछ सैंपल जिला स्तरीय लैब भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामान्य सीमा में आ रही है।