सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Government should appoint at least 100 coaches in the state: Anurag Thakur

प्रदेश में कम से कम 100 कोच नियुक्त करे सरकार : अनुराग ठाकुर

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी Updated Thu, 27 Nov 2025 06:40 AM IST
विज्ञापन
Government should appoint at least 100 coaches in the state: Anurag Thakur
विज्ञापन
धर्मपुर/संधोल (मंडी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में खेल प्रशिक्षकों की भारी कमी पर चिंता जताई। उन्होंने प्रदेश सरकार से कम से कम 100 कोच नियुक्त करने की मांग की। साथ ही कहा कि आदर्श संख्या 500 होनी चाहिए, ताकि खेलकूद में वास्तविक सुधार और विस्तार हो सके। उन्होंने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ 100 कोच नियुक्त करने का प्रयास करेगा।
Trending Videos

संधोल पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने खेलो इंडिया अकादमी और खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना को राष्ट्रीय अभियान के रूप में आगे बढ़ाया, जिसके तहत देशभर में 1100 केंद्र खोले गए। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक मेजबानी की तैयारी कर रहा है, ऐसे में हिमाचल को भी खेल ढांचे को मजबूत करने और विभिन्न खेलों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर तेजी से काम करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हमीरपुर सांसद एवं प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर बुधवार को संधोल में हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल संघ की ओर से आयोजित प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने पर देश का खेल बजट 800 करोड़ था, जो अब बढ़कर 3700 करोड़ हो गया है, जो यूपीए सरकार के बजट से लगभग पांच गुना अधिक है।
संधोल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं, खेल संघों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रजत ठाकुर, भाजपा के प्रदेश महासचिव संजीव कटवाल, प्रदेश फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed