{"_id":"69763dc8167267ce1f0d1890","slug":"himachal-pradesh-electricity-board-employee-judhya-gupta-died-in-road-accident-in-mandi-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi Road Accident: सराड़ा मोड़ के पास बस से टकराई बाइक, बिजली बोर्ड की कर्मचारी जुधया की खाई में गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi Road Accident: सराड़ा मोड़ के पास बस से टकराई बाइक, बिजली बोर्ड की कर्मचारी जुधया की खाई में गिरकर मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मंडी
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मंडी के पंडोह क्षेत्र के सराड़ा मोड़ के पास सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की कर्मचारी जुधया गुप्ता की खाई में गिरने से मौत हो गई। बाइक और निजी बस की हल्की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। पुलिस जांच में जुटी है।
जुधया गुप्ता (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंडोह क्षेत्र के सराड़ा मोड़ के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की कर्मचारी जुधया गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारण बारे जांच पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जुधया गुप्ता अपने मायके खनीरली में रिश्तेदारों से मिलने के बाद तवाराफी क्षेत्र में पंडोह-गोहर सड़क पर बस का इंतजार कर रही थीं। ताकी वह बस के माध्यम से अपने घर सुराही खड्ड लौट सकें। इसी दौरान उनके गांव का ही एक युवक बाइक पर वहां पहुंचा और जुधया गुप्ता उसके साथ बाइक पर सवार हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि बाइक अभी करीब दो किलोमीटर ही चली थी कि अंधे जोगणी मोड़ सराड़ा के पास अचानक बाइक व निजी बस में हल्की टक्कर हो गई। घटना में बाइक अनियंत्रित हो गई और जुधया गुप्ता खाई में जा गिरीं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर उन्हें मंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय बाइक सड़क पर ही खड़ी रह गई थी। जबकि बाइक चालक को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।