{"_id":"693189775484d0fb610bf78e","slug":"private-vehicle-passing-process-to-be-simplified-mandi-news-c-90-1-ssml1045-178297-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: निजी वाहन पासिंग प्रक्रिया और अधिक सरल होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: निजी वाहन पासिंग प्रक्रिया और अधिक सरल होगी
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आरटीओ मंडी में 19 दिसंबर को होगी निजी वाहनों की पासिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। प्राइवेट व्हीकल श्रेणी के वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आरटीओ मंडी में 19 दिसंबर को विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दिन केवल प्राइवेट वाहनों की ही पासिंग की जाएगी। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य पासिंग कार्यों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करना, अनावश्यक प्रतीक्षा से जनता को राहत प्रदान करना और संपूर्ण प्रक्रिया को समयबद्ध और सुविधाजनक बनाना है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने बताया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी वाहन मालिकों को पासिंग प्रक्रिया के दौरान बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। इस व्यवस्था से कार्यालय परिसर में अनावश्यक भीड़ कम होगी और पासिंग कार्य समय पर संपन्न किया जा सकेगा।
आरटीओ मंडी ने सभी वाहन मालिकों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि पासिंग प्रक्रिया के लिए निर्धारित निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें और किसी भी अनधिकृत माध्यम का उपयोग करने से बचें, ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित बनी रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। प्राइवेट व्हीकल श्रेणी के वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आरटीओ मंडी में 19 दिसंबर को विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दिन केवल प्राइवेट वाहनों की ही पासिंग की जाएगी। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य पासिंग कार्यों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करना, अनावश्यक प्रतीक्षा से जनता को राहत प्रदान करना और संपूर्ण प्रक्रिया को समयबद्ध और सुविधाजनक बनाना है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने बताया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी वाहन मालिकों को पासिंग प्रक्रिया के दौरान बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। इस व्यवस्था से कार्यालय परिसर में अनावश्यक भीड़ कम होगी और पासिंग कार्य समय पर संपन्न किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरटीओ मंडी ने सभी वाहन मालिकों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि पासिंग प्रक्रिया के लिए निर्धारित निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें और किसी भी अनधिकृत माध्यम का उपयोग करने से बचें, ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित बनी रहे।