{"_id":"6963e3bcbec45da108012ae8","slug":"the-condition-of-the-road-in-nau-mile-is-bad-it-could-not-be-repaired-mandi-news-c-90-1-mnd1001-182269-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: नौ मील में सड़क की हालत खराब, नहीं हो पाई मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: नौ मील में सड़क की हालत खराब, नहीं हो पाई मरम्मत
विज्ञापन
पंडोह में नौ मील के पास स्लाइडिंग प्वाइंट के निकट वाहन दौड़ने से उड़ती धूल। संवाद
विज्ञापन
पंडोह (मंडी)। पंडोह क्षेत्र के नौ मील भूस्खलन पॉइंट पर पहाड़ी से गिरते पत्थर और सड़क की बदहाल स्थिति लगातार हादसों को न्योता दे रही है। इस संवेदनशील स्थान पर सड़क के दोनों किनारों पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए हैं। एक ओर पहाड़ी से पत्थर गिरने का गंभीर खतरा बना रहता है, तो दूसरी ओर गहरी खाई है। यहां से गुजरना वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए बेहद जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर हर समय धूल ही धूल उड़ती रहती है। थोड़ी सी बारिश होते ही यहां हालात और भी भयावह हो जाते हैं। बरसात के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने और कीचड़ होने के कारण कई बार वाहन फंस चुके हैं। बावजूद इस स्थान पर सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बरसात समाप्त हुए अब तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन मार्ग की मरम्मत नहीं की गई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही के दौरान भारी मात्रा में धूल उड़ती है। धूल के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासी नेक राम, विकास और विनय का कहना है कि इस छोटे से हिस्से पर अब तक टारिंग कार्य नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभागों से मांग की है कि सड़क की मरम्मत की जाए।
......
एनएचएआई की ओर से टेंडर किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यहां मरम्मत और सुरक्षा से जुड़े कार्य शुरू किए जाएंगे।
-सत्य, प्रोजेक्ट मैनेजर, केएमसी
000
Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर हर समय धूल ही धूल उड़ती रहती है। थोड़ी सी बारिश होते ही यहां हालात और भी भयावह हो जाते हैं। बरसात के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने और कीचड़ होने के कारण कई बार वाहन फंस चुके हैं। बावजूद इस स्थान पर सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरसात समाप्त हुए अब तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन मार्ग की मरम्मत नहीं की गई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही के दौरान भारी मात्रा में धूल उड़ती है। धूल के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासी नेक राम, विकास और विनय का कहना है कि इस छोटे से हिस्से पर अब तक टारिंग कार्य नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभागों से मांग की है कि सड़क की मरम्मत की जाए।
......
एनएचएआई की ओर से टेंडर किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यहां मरम्मत और सुरक्षा से जुड़े कार्य शुरू किए जाएंगे।
-सत्य, प्रोजेक्ट मैनेजर, केएमसी
000