{"_id":"6963e4d4c052726f9c0918a8","slug":"contractor-stopped-work-due-to-non-payment-mandi-news-c-90-1-mnd1021-182216-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: भुगतान न होने पर ठेकेदार ने रोका कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: भुगतान न होने पर ठेकेदार ने रोका कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। सरकार की आर्थिक तंगी का एक और उदाहरण सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के निर्माणाधीन जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में देखने को मिल रहा है। पिछले तीन साल से ठेकेदार ने भुगतान न होने पर काम रोक दिया है। भवन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
अब सिर्फ इस भवन में दरवाजे खिड़कियां और प्लास्टर के साथ फर्श कार्य शेष है। इसे पूरा करने के लिए करीब डेढ़ करोड़ की दरकार है। पूर्व सरकार में 2021 में शुरू हुए इस काम को वर्तमान सरकार तीन साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं करवा पाई है। ठेकेदार साइट पर रखे चौकीदार और अन्य स्टाफ का वेतन भी नहीं दे पा रहा है।
निहरी क्षेत्र में होटल या अन्य सुविधाएं कम होने की वजह से इस इलाके में पर्यटकों या अन्य सरकारी कर्मचारियों को रहने में कठिनाई होती है। इस विश्राम गृह के बनने से सभी को सुलभ रहने की व्यवस्था हो सकती है। इस विश्राम गृह में सात रूम सेट के साथ आंगन और पार्किंग की व्यवस्था है।
...
यह विश्राम गृह करीब दो करोड़ की लागत से बन रहा है। इस भवन का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अभी 30 प्रतिशत निर्माण कार्य होना है। इसके लिए डेढ़ करोड़ की दरकार है। काफी समय से बजट न मिलने से निर्माण कार्य लटका हुआ है। विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है।
-शौर्य ठाकुर, सहायक अभियंता, जलशक्ति उपमंडल निहरी
Trending Videos
अब सिर्फ इस भवन में दरवाजे खिड़कियां और प्लास्टर के साथ फर्श कार्य शेष है। इसे पूरा करने के लिए करीब डेढ़ करोड़ की दरकार है। पूर्व सरकार में 2021 में शुरू हुए इस काम को वर्तमान सरकार तीन साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं करवा पाई है। ठेकेदार साइट पर रखे चौकीदार और अन्य स्टाफ का वेतन भी नहीं दे पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निहरी क्षेत्र में होटल या अन्य सुविधाएं कम होने की वजह से इस इलाके में पर्यटकों या अन्य सरकारी कर्मचारियों को रहने में कठिनाई होती है। इस विश्राम गृह के बनने से सभी को सुलभ रहने की व्यवस्था हो सकती है। इस विश्राम गृह में सात रूम सेट के साथ आंगन और पार्किंग की व्यवस्था है।
...
यह विश्राम गृह करीब दो करोड़ की लागत से बन रहा है। इस भवन का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अभी 30 प्रतिशत निर्माण कार्य होना है। इसके लिए डेढ़ करोड़ की दरकार है। काफी समय से बजट न मिलने से निर्माण कार्य लटका हुआ है। विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है।
-शौर्य ठाकुर, सहायक अभियंता, जलशक्ति उपमंडल निहरी