{"_id":"6963e44901cdc6578705f47a","slug":"order-for-deployment-of-one-more-doctor-in-kataula-chc-mandi-news-c-90-1-ssml1025-182266-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: कटौला सीएचसी में एक और डॉक्टर की तैनाती के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: कटौला सीएचसी में एक और डॉक्टर की तैनाती के आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
कटौला (मंडी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कटौला में चिकित्सकों की कमी से क्षेत्रवासियों को आपातकाल में सुविधा नहीं मिल रही है। मजबूरी में मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी जाना पड़ रहा है। कई बार गंभीर मरीजों की जान पर खतरा बन जाता है। अब सीएचसी कटौला में एक अन्य चिकित्सक की तैनाती के आदेश होने पर क्षेत्रवासियों में बेहतर उपचार मिलने की उम्मीद जगी है।
पूर्व में यहां दो चिकित्सक सेवारत थे, जो दिन के समय मरीजों को सुविधा दे रहे है। रात्रि के समय आपातकाल में ऑन कॉल सुविधा मिल रही है। कई बार एक चिकित्सक के अवकाश पर जाने से एक चिकित्सक पर मरीजों का बोझ बढ़ जाता है। अब अतिरिक्त चिकित्सक की नियुक्ति के आदेश होने से चिक्तिसकों और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
स्थानीय निवासी नंद लाल, अंकुश नड्ढा, सचिव शर्मा, मुकेश, पंछी ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि सीएचसी में रात्रि के समय चिकित्सक न होने से उन्हें निजी वाहन से मरीजों को मंडी अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। अतिरिक्त चिकित्सक के आने पर अब लोगों को रात्रि में भी उपचार सुविधा मिलने की उम्मीद है। इस सकारात्मक कदम के बावजूद सीएचसी कटौला में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। अस्पताल का भवन तो अत्याधुनिक और काफी बड़ा है, लेकिन पर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ की कमी चिंताजनक है। जनता ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से मांग की है कि सीएचसी कटौला में स्थायी रूप से विशेषज्ञों की नियुक्ति करवाई जाए।
....
विभाग की ओर से कटौला सीएचसी के लिए एक अन्य चिकित्सक की नियुक्ति के आदेश किए हैं। शीघ्र ही वह कार्यभार संभालेंगे।
-डॉ. अजय वर्मा, बीएमओ कटौला
0000
Trending Videos
पूर्व में यहां दो चिकित्सक सेवारत थे, जो दिन के समय मरीजों को सुविधा दे रहे है। रात्रि के समय आपातकाल में ऑन कॉल सुविधा मिल रही है। कई बार एक चिकित्सक के अवकाश पर जाने से एक चिकित्सक पर मरीजों का बोझ बढ़ जाता है। अब अतिरिक्त चिकित्सक की नियुक्ति के आदेश होने से चिक्तिसकों और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी नंद लाल, अंकुश नड्ढा, सचिव शर्मा, मुकेश, पंछी ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि सीएचसी में रात्रि के समय चिकित्सक न होने से उन्हें निजी वाहन से मरीजों को मंडी अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। अतिरिक्त चिकित्सक के आने पर अब लोगों को रात्रि में भी उपचार सुविधा मिलने की उम्मीद है। इस सकारात्मक कदम के बावजूद सीएचसी कटौला में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। अस्पताल का भवन तो अत्याधुनिक और काफी बड़ा है, लेकिन पर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ की कमी चिंताजनक है। जनता ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से मांग की है कि सीएचसी कटौला में स्थायी रूप से विशेषज्ञों की नियुक्ति करवाई जाए।
....
विभाग की ओर से कटौला सीएचसी के लिए एक अन्य चिकित्सक की नियुक्ति के आदेश किए हैं। शीघ्र ही वह कार्यभार संभालेंगे।
-डॉ. अजय वर्मा, बीएमओ कटौला
0000