सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Traffic arrangements changed for the conference, parking spaces marked along with one-way.

Mandi News: सम्मेलन के लिए बदली यातायात व्यवस्था, वनवे के साथ पार्किंग स्थल किए चिह्नित

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
Traffic arrangements changed for the conference, parking spaces marked along with one-way.
पड्डल मैदान मंडी में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ कर मजबूती जां
विज्ञापन
मंडी। पुलिस ने 11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। यह व्यवस्था 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगी। 11 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक सभी भारी वाहनों की शहर में एंट्री खलियार, बिंद्रावणी, चक्कर और तल्याहड़ की ओर से बंद रहेगी। इसके अलावा मंडी बस स्टैंड के बाहर टैक्सी और ऑटो पार्किंग पर भी प्रतिबंध रहेगा।
Trending Videos

बसों के लिए ड्रॉपिंग व्यवस्था बनाई गई है। जनसभा में आने वाले यात्रियों को ला रहीं बसों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं। बिलासपुर-सुंदरनगर रूट की बसें चक्कर से होटल वैली व्यू (ओल्ड एनएच-21) होकर पड्डल मैदान के पास यात्रियों को उतारेंगी। इसके बाद ये बसें बिंद्रावणी से यू-टर्न लेकर मलोरी टनल के आगे फोरलेन पर पार्क होंगी। कुल्लू-मनाली और पंडोह की तरफ से आने वाली बसें आईएसबीटी मंडी के पास यात्रियों को उतारेंगी और फिर पुलघराट-सब्जी मंडी-मलोरी टनल होते हुए बिंद्रावणी के आगे पार्क होंगी। जोगिंद्रनगर और पधर की तरफ से आने वाली बसें आईएसबीटी मंडी के पास यात्रियों को उतारने के बाद विक्टोरिया ब्रिज के पास नदी किनारे पार्किंग में खड़ी होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने सभी से अपील की है कि वे जारी किए गए निर्देशों का पालन करें ताकि 11 दिसंबर को यातायात सुचारु और सुरक्षित रहे।
....
यहां से सवार होंगे यात्री
सम्मेलन खत्म होने के बाद बसें यात्रियों को अलग-अलग जगह से उठाएंगे। बिलासपुर-सुंदरनगर रूट की तरफ पुलघराट के पास (लगभग 1 किमी दूरी) से यात्री चढ़ाए जाएंगे। बसें ओल्ड एनएच के माध्यम से सब्जी मंडी-मलोरी लिंक रोड से आगे बढ़ेंगी। कुल्लू एवं पंडोह रूट की बसों में भ्यूली (लगभग 1 किमी दूरी) से यात्रियों को चढ़ाया जाएगा। बसें भ्यूली-सौली खड्ड-बिंद्रावणी रोड से आगे जाएंगी। जोगिंद्रनगर और पधर रूट की बसें विक्टोरिया ब्रिज के पास रिवर बेड पार्किंग से यात्रियों को उठाएंगी। बसें मंडी-जोगिंद्रनगर हाईवे से आगे बढ़ेंगी।
...
शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था
मंडी शहर में कई मार्गों पर एकतरफा यातायात लागू रहेगा। तल्याहड़ से मंडी बस स्टैंड सभी बसें सन्यारडी बाईपास-कैहनवाल चौक-पुलघराट होकर वनवे चलेंगी। एलएमवी सामान्य चलेंगे।
-मंडी से तल्याहड़ बसें स्कोडी ब्रिज-जेल रोड होकर वनवे चलेंगी। एलएमवी सामान्य चलेंगे।
-गांधी चौक से विक्टोरिया ब्रिज (एलएमवी) मार्ग वनवे रहेगा। दोपहिया और तिपहिया वाहनों को छूट रहेगी। विक्टोरिया ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन पुरानी मंडी रोड से भेजे जाएंगे।
-सुकेती ब्रिज पर व्यवस्था : आईटीआई चौक से मार्केट-ओल्ड सुकेती ब्रिज वनवे रहेगा। मार्केट से आईटीआई चौक- न्यू सुकेती ब्रिज वनवे रहेगा।
-पुलघराट-सब्जी मंडी-मलोरी रोड बसें और भारी वाहन मलोरी की ओर वनवे चलेंगे। छोटे वाहन आवश्यकता अनुसार चल सकेंगे।
.....
यहां पार्क होंगे एलएमवी
दस्तावेज में एलएमवी के लिए 10 मुफ्त और 4 शुल्क पार्किंग स्थलों की सूची दी गई है। इसमें यू-माल स्कूल बाजार, विक्टोरिया ब्रिज के पास नदी किनारे, ओल्ड सुकेती ब्रिज के पास बाईपास पार्किंग, भ्यूली स्थित गुरुद्वारा पार्किंग, सौली खड्ड एचआरटीसी वर्कशाप व पंप, होमगार्ड ऑफिस भ्यूली, जीएसटी भवन, भीमाकाली मंदिर, ब्यास सदन के अलावा भवानी पार्किंग, आईएसबीटी छत पार्किंग आदि शामिल हैं।
0000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed