{"_id":"6939312c5b8196472204ac66","slug":"video-vovinam-associations-executive-committee-elected-for-four-years-paras-vaidya-becomes-state-president-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: चार वर्षों के लिए चुनी गई वोविनाम एसोसिएशन की कार्यकारिणी, पारस वैद्य बने प्रदेशाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: चार वर्षों के लिए चुनी गई वोविनाम एसोसिएशन की कार्यकारिणी, पारस वैद्य बने प्रदेशाध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश वोविनाम एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। मंडी में संपन्न हुई एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में आगामी चार वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी को चुना गया। मंडी निवासी पारस वैद्य को प्रदेशाध्यक्ष जबकि जोगिंद्र सिंह आजाद को महासचिव चुना गया। 2025 से 2029 तक चार वर्षों के लिए कार्यकारिणी का चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट (हाईकोर्ट शिमला) की देख रेख में करवाया गया। कार्यकारिणी में मंडी जिला से बृज लाल चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सिरमौर जिला से मोहम्मद जावेद, बिलासपुर जिला से रविन्द्र कुमार और शिमला जिला से सुरेंद्र कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंडी जिला निवासी मोहिंद्र पाल को वायस चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है। बिलासपुर जिला से विशाल सिंह रनौत और कांगड़ा जिला से परषोतम सिंह ठाकुर को सयुंक्त सचिव, मंडी जिला से राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष और कुल्लू जिला से सुधीर कुमार व कांगड़ा जिला से राशी अवस्थी को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। नवचयनित महासचिव जोगिंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुसार करवाया गया है। जोगिंद्र सिंह आजाद ने वोविनाम मार्शल आर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वोविनाम एसोसिएशन वर्ष 2019 से कार्य कर रही है और हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे खिलाड़ियों ने वोविनाम मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत कर प्रदेश और देश को गौरवन्वित किया है। महासचिव ने चुनाव करवाने की अनुमति प्रदान करने के लिए वोविनाम एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग का आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।