सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Millions of tourists arrive in Himachal for New Year celebrations 80 percent of hotels are booked

Himachal Tourism: नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे लाखों सैलानी, 80 फीसदी होटल पैक; जानें विस्तार से

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 29 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भीड़ जुट चुकी है। नए साल के जश्न के लिए और बर्फबारी के इंतजार में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Millions of tourists arrive in Himachal for New Year celebrations 80 percent of hotels are booked
शिमला के रिज मैदान पर घूमते सैलानी। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक होना शुरू हो गए हैं। क्रिसमस के मौके पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पर्यटन कारोबार खूब चमका, अब नए साल के जश्न में भी जमकर धमाल मचने की उम्मीद है। नए साल पहाड़ों में मनाने के लिए सैलानी लगातार होटलों में कमरों की बुकिंग कर रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार 80 फीसदी तक होटलों की कमरों की बुकिंग हो चुकी है। होटलों के अलावा होम स्टे और गेस्ट हाउस में भी सैलानी बुकिंग की जा रही है। पर्यटक स्थलों पर टूरिस्टों के वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आ रही है।

Trending Videos

31 दिसंबर को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना के बाद सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए सैलानी खासे उत्साहित हैं। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले हैं। बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। शिमला, मनाली, डलहौजी के अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कमरों की बुकिंग के लिए सभी अधिक इंक्वायरी आ रही है। सड़क मार्ग के अलावा कालका-शिमला रेलवे से भी टूरिस्टों के शिमला पहुंचने की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। शिमला और मनाली के लिए दिल्ली से चलने वाली टूरिस्ट वोल्वो की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बर्फबारी हुई तो टूट जाएंगे सैलानियों के सभी रिकाॅर्ड : गजेंद्र
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि 31 दिसंबर को भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले हैं। नववर्ष के जश्न के लिए लोग एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। होटल संचालकों ने भी नए साल के जश्न के लिए खास तैयारी की हैं। अगर बर्फबारी हो जाती है तो नए साल पर हिमाचल आने वाले सैलानियों के सभी रिकाॅर्ड इस बार टूट जाएंगे।
 

नए साल के जश्न के लिए निगम के होटलों में खास इंतजाम : राजीव
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि न्यू ईयर को लेकर निगम के सभी होटलों में ऑक्यूपेंसी में भारी इजाफा हुआ है। अभी भी बाहरी राज्यों से सैलानी लगातार होटल की बुकिंग कर रहे हैं। नववर्ष पर निगम के होटलों में जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। होटलों में टूरिस्ट डाइन एंड डांस में लजीज व्यंजनों के साथ नाच-गाकर नए साल का जश्न मनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed