AIIMS Bilaspur: हिमाचल के एम्स बिलासपुर में मरीजों को मिलेगा और बेहतर उपचार, नौ सीनियर रेजिडेंट नियुक्त
एम्स बिलासपुर ने वॉक-इन इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट्स के नौ पद भर लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
एम्स बिलासपुर में मरीजों को अब और बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। एम्स ने वॉक-इन इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट्स के नौ पद भर लिए हैं। नई नियुक्तियां एनेस्थेसियोलॉजी, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ऑर्थोपेडिक्स में विभिन्न श्रेणियों में तीन, ओटोलरिंजियोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ट्रांसफ्यूजन, मेडिसिन और ब्लड बैंक जैसे प्रमुख विभागों में की गई हैं। एनेस्थीसिया विभाग में एक सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति की गई है, जिससे ऑपरेशन थियेटर और क्रिटिकल केयर सेवाएं और मजबूत होंगी।
एनाटॉमी विभाग में नियुक्ति से मेडिकल छात्रों की ट्रेनिंग और रिसर्च कार्य में तेजी आएगी। ऑर्थोपेडिक्स विभाग में तीन विशेषज्ञ डॉक्टर जोड़े गए हैं, जिससे फ्रैक्चर, चोट, स्पोर्ट्स इंजरी और जोड़ों के रोगों का इलाज और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा। ईएनटी विभाग में एक नियुक्ति से यहां जांच और उपचार की प्रक्रिया में तेजी आएगी। पीडियाट्रिक्स (बाल रोग) विभाग में सीनियर रेजिडेंट की तैनाती से नवजात और बच्चों के इलाज में और मजबूती आएगी। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक में एक विशेषज्ञ डॉक्टर के जुड़ने से रक्त से संबंधित सेवाएं जैसे रक्तदान, परीक्षण, सुरक्षित रक्त उपलब्धता और इमरजेंसी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा। एम्स बिलासपुर की ओर से निकाले गए विज्ञापन में एनेस्थीसिया, बायोकेमिस्ट्री, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोथेरेपी, यूरोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक अन्य विभाग शामिल हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 14 पदों पर एनेस्थीसिया, बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स, रेडियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन आदि के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पद प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, कम्युनिटीमेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी और यूरोलॉजी शामिल हैं। सबसे अधिक रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हैं, जिनमें 39 पद शामिल हैं। इनमें एनेस्थीसिया, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, न्यूरोसर्जरी, कार्डियक सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेफ्रोलॉजी ट्रॉमा एंड इमरजेंसी रेडियोलॉजी शामिल हैं।
बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 73 पूर्व सैनिक और उनके आश्रित संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इनकी सेवाएं पहली दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। इसमें 54 पुरुष, छह महिला सुरक्षा कर्मी और चार सुरक्षा सुपरवाइजर शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर को एम्स की ओर से इस संबंध में पत्र प्राप्त हो गया है।
निगम के सीएमडी पीएस अत्री ने कहा कि एम्स बिलासपुर की ओर से 73 सुरक्षा कर्मियों की मांग की गई थी। इन पदों पर पूर्व सैनिकों और उनके महिला आश्रितों को सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। निगम ने पहले ही इन पदों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर एक पैनल तैयार कर लिया था। पैनल तैयार करने के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए थे, इसके आधार पर महिला कर्मियों का चयन वरिष्ठता के आधार पर किया गया है। पत्र प्राप्त होने के बाद निगम की ओर से चयनित पूर्व सैनिकों और आश्रितों को सूचित कर दिया है। वह एक दिसंबर से एम्स में अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे।