{"_id":"68c570b76ad637e482082926","slug":"bus-services-stoped-in-rohru-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-143726-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: कोटखाई में अधिकांश रूटों पर निगम की बस सेवा ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: कोटखाई में अधिकांश रूटों पर निगम की बस सेवा ठप
विज्ञापन

विज्ञापन
मात्र कोटखाई–आदर्श नगर और बहालीधार रूट पर ही चल रहीं निगम की बसें
स्कूली बच्चों और कामगार लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटखाई (रोहड़ू)। कोटखाई उपमंडल में सड़कों की खस्ताहालत के चलते निगम की बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। वर्तमान में केवल कोटखाई–आदर्श नगर और बहालीधार रूट पर ही निगम की बसें चल रही हैं। उपमंडल में अधिकांश सभी रूटों पर बस सेवा पूरी तरह से बंद पड़ी है।
प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों को वाहनों के लिए बहाल करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी तक बस सेवाएं बहाल नहीं की जा सकी हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। खासकर स्कूली बच्चों और कामकाजी वर्ग को सबसे अधिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बस सेवाएं प्रभावित हैं।
बस अड्डा प्रभारी प्रकाश ने बताया कि बड़े वाहनों के लिए जैसे ही सड़कें बहाल होंगी, बस सेवाओं को सुचारु कर दिया जाएगा।

Trending Videos
स्कूली बच्चों और कामगार लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटखाई (रोहड़ू)। कोटखाई उपमंडल में सड़कों की खस्ताहालत के चलते निगम की बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। वर्तमान में केवल कोटखाई–आदर्श नगर और बहालीधार रूट पर ही निगम की बसें चल रही हैं। उपमंडल में अधिकांश सभी रूटों पर बस सेवा पूरी तरह से बंद पड़ी है।
प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों को वाहनों के लिए बहाल करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी तक बस सेवाएं बहाल नहीं की जा सकी हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। खासकर स्कूली बच्चों और कामकाजी वर्ग को सबसे अधिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बस सेवाएं प्रभावित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस अड्डा प्रभारी प्रकाश ने बताया कि बड़े वाहनों के लिए जैसे ही सड़कें बहाल होंगी, बस सेवाओं को सुचारु कर दिया जाएगा।