{"_id":"68c559ce5ae4abdab3038600","slug":"inspection-of-rain-effected-areas-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-143725-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: भारी बरसात से खमाडी पंचायत में कई घरों और बगीचों को पहुंचा नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: भारी बरसात से खमाडी पंचायत में कई घरों और बगीचों को पहुंचा नुकसान
विज्ञापन

विज्ञापन
शीघ्र आकलन कर प्रभावितों को जल्द उचित मुआवजा प्रदान करे सरकार : कौल
संवाद न्यूज एजेंसी
ननखड़ी (रामपुर बुशहर)। ननखड़ी तहसील की खमाडी पंचायत में आपदा ने कहर ढाया है। पंचायत के विभिन्न प्रभावित गावों चमाडा, करोली, बनाला, खमाडी और टांगरी में बरसात से काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द साझा किया। इस दौरान आपदा पीड़ितों की समस्याएं भी सुनीं और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कौल ने कहा कि यहां पर कुदरत ने आशियानों को पलभर में तहस-नहस कर ग्रामीणों को गहरा आघात पहुंचाया है। आजीविका के साधनों पर संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि हरसंभव यथाशीघ्र राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में त्वरित आवश्यक कदम उठाए जाएं। लोगों के हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर प्रभावितों को जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ननखड़ी (रामपुर बुशहर)। ननखड़ी तहसील की खमाडी पंचायत में आपदा ने कहर ढाया है। पंचायत के विभिन्न प्रभावित गावों चमाडा, करोली, बनाला, खमाडी और टांगरी में बरसात से काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द साझा किया। इस दौरान आपदा पीड़ितों की समस्याएं भी सुनीं और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कौल ने कहा कि यहां पर कुदरत ने आशियानों को पलभर में तहस-नहस कर ग्रामीणों को गहरा आघात पहुंचाया है। आजीविका के साधनों पर संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि हरसंभव यथाशीघ्र राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में त्वरित आवश्यक कदम उठाए जाएं। लोगों के हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर प्रभावितों को जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।