{"_id":"69663a1a8d24c330f707adf8","slug":"corporation-buses-are-not-running-on-the-rampur-chhalaan-route-on-sundays-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-152133-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर-छलाण रूट पर रविवार को नहीं दौड़ रही निगम की बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर-छलाण रूट पर रविवार को नहीं दौड़ रही निगम की बस
विज्ञापन
विज्ञापन
बस सेवा ठप होने से ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी
टैक्सियाें में अतिरिक्त किराया खर्च करने को मजबूर यात्री
सरकार और निगम प्रबंधन से बस सेवा शुरू करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ननखड़ी (रामपुर बुशहर)। लंबे समय से रामपुर-छलाण रूट पर रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस नहीं चल रही। इससे ननखड़ी तहसील के 10 गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण महंगे दामों पर टैक्सियां बुक कर सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सरकार और निगम प्रबंधन से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है। क्षेत्र के रोहित कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, हरबंस सिंह, प्रदीप कुमार, सोहन लाल, नरेश गौतम, महेंद्र सिंह, अखिल कुमार और राजेंद्र सिंह ने कहा कि रामपुर से देलठ छलाण बस रूट पर चलने वाली बस रविवार के दिन नहीं चलती है। रविवार के दिन बस सेवा बंद होने से नावण, बड़ाच, टूटू, देलठ, कलमोग, बेवठ, बनोला, टीकरी, चड़ी और ढारण गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को महंगे दामों पर टैक्सी करके गंतव्य पहुंचना पड़ रहा है। क्षेत्र के हजारों लोगों को रविवार के दिन आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और निगम प्रबंधन से बस सेवा बहाल करने की मांग उठाई है। उधर, पथ परिवहन निगम प्रबंधन डिपो रामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश ठाकुर ने बताया कि बस में सवारियां न होने के चलते इस रूट पर बस नहीं जा रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए रविवार के दिन रूट पर बस को चलाया जाएगा।
Trending Videos
टैक्सियाें में अतिरिक्त किराया खर्च करने को मजबूर यात्री
सरकार और निगम प्रबंधन से बस सेवा शुरू करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ननखड़ी (रामपुर बुशहर)। लंबे समय से रामपुर-छलाण रूट पर रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस नहीं चल रही। इससे ननखड़ी तहसील के 10 गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण महंगे दामों पर टैक्सियां बुक कर सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सरकार और निगम प्रबंधन से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है। क्षेत्र के रोहित कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, हरबंस सिंह, प्रदीप कुमार, सोहन लाल, नरेश गौतम, महेंद्र सिंह, अखिल कुमार और राजेंद्र सिंह ने कहा कि रामपुर से देलठ छलाण बस रूट पर चलने वाली बस रविवार के दिन नहीं चलती है। रविवार के दिन बस सेवा बंद होने से नावण, बड़ाच, टूटू, देलठ, कलमोग, बेवठ, बनोला, टीकरी, चड़ी और ढारण गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को महंगे दामों पर टैक्सी करके गंतव्य पहुंचना पड़ रहा है। क्षेत्र के हजारों लोगों को रविवार के दिन आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और निगम प्रबंधन से बस सेवा बहाल करने की मांग उठाई है। उधर, पथ परिवहन निगम प्रबंधन डिपो रामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश ठाकुर ने बताया कि बस में सवारियां न होने के चलते इस रूट पर बस नहीं जा रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए रविवार के दिन रूट पर बस को चलाया जाएगा।