{"_id":"696780788aee4f37d40d8653","slug":"rampur-bushahr-news-bear-breaks-cowshed-door-and-lowers-cow-to-death-villagers-in-panic-in-badach-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr News: भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को उतारा मौत के घाट, बड़ाच में दहशत में ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr News: भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को उतारा मौत के घाट, बड़ाच में दहशत में ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, ननखड़ी (रामपुर बुशहर)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार रात को भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मौत के घाट उतार दिया। भालुओं के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
ननखड़ी तहसील में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ाच पंचायत में मंगलवार रात को भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मौत के घाट उतारा। भालू के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
Trending Videos
बीते कई दिनों से ननखड़ी तहसील में भालुओं का कहर जारी है। रिहायशी क्षेत्राें में भालुओं के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों में कई गांव में भालुओं ने मधुमक्खी बॉक्सों को क्षतिग्रस्त किया है। वहीं अब गो शाला में घुसकर एक गाय पर हमला कर मौत के घाट उतारा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार देर रात को भालू ने विजय ठाकुर, पुत्र काहन सिंह ठाकुर, निवासी बड़ाच की गाय को भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़ कर हमला किया। इसकी सूचना गोशाला के मालिक ने पंचायत प्रधान को दी। उन्होंने वन विभाग ननखड़ी को सूचित किया। मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत बड़ाच संतोष कुमार और वन विभाग की टीम ने जायजा लिया। भालू के लगातार हो रहे हमले से क्षेत्र के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है और सहमे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है और पिंजरे स्थापित करने की गुहार लगाई है।
उधर, रेंज अधिकारी ननखड़ी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। वहां पर पिंजरा लगाया जाएगा, ताकि भालू को पकड़ा जा सके। गाय के मालिक को वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।