{"_id":"68c57020522eaf5e7207985a","slug":"demand-of-footpath-in-rampur-rampur-hp-news-c-178-1-ram1001-143711-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर में पैदल पथ बनाने की मांग अधूरी, नहीं हो रही कोई सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर में पैदल पथ बनाने की मांग अधूरी, नहीं हो रही कोई सुनवाई
विज्ञापन

विज्ञापन
पैदल पथ न होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर दुर्घटनाओं का रहता है अंदेशा
विद्यार्थियों और हजारों राहगीर डर के साये में सफर करने को मजबूर
छात्रों, अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र समस्या दूर करने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। बीते कई वर्षों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर पैदल पथ बनाने की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसके कारण हजारों छात्रों सहित राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना खतरे के साये में सफर करने को मजबूर हैं।
गौर हो कि जिला शिमला, किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिले के हजारों लोग रामपुर पहुंचते हैं। रामपुर एक मुख्य व्यापारिक केंद्र हैं और एनएच पांच पर रोजाना हजारों वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले छात्र-छात्राओं सहित हजारों राहगीरों को पैदल पथ का निर्माण न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों लोग खतरे के साये में आवाजाही कर रहे हैं। वर्षों से अभिभावक, छात्र और अन्य लोग सरकार, प्रशासन और नगर परिषद रामपुर से एनएच किनारे पैदल पथ बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। एनएच पांच किनारे पैदल पथ न बनने से लोगों को डर के साये में सफर करना पड़ रहा है।
निर्मला, राधिका, सुरेश, हेमराज, विकास और रविकांत सहित अन्य अभिभावकों ने कहा कि एनएच किनारे पैदल पथ बनना अति आवश्यक है। कई वर्षों से मांग सिरे नहीं चढ़ पा रही है। हमेशा हादसा होने का डर सताता रहता है। साल दर साल वाहनों की संख्या में भी खासा इजाफा हो रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से रामपुर से कॉलेज तक पैदल पथ बनाने की मांग उठाई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक रवि वर्मा ने कहा कि सुबह और शाम के समय वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। एसएफआई जिला उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि लंबे समय से एनएच पांच किनारे पैदल पथ बनाने की मांग उठाई जा रही है। पैदल पथ बनने से पैदल चलने वाले लोगों और विद्यार्थियों को डरने की जरूरत नहीं होगी और किसी अनहोनी की चिंता अभिभावकों को भी नहीं सताएगी।

Trending Videos
विद्यार्थियों और हजारों राहगीर डर के साये में सफर करने को मजबूर
छात्रों, अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र समस्या दूर करने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। बीते कई वर्षों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर पैदल पथ बनाने की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसके कारण हजारों छात्रों सहित राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना खतरे के साये में सफर करने को मजबूर हैं।
गौर हो कि जिला शिमला, किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिले के हजारों लोग रामपुर पहुंचते हैं। रामपुर एक मुख्य व्यापारिक केंद्र हैं और एनएच पांच पर रोजाना हजारों वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले छात्र-छात्राओं सहित हजारों राहगीरों को पैदल पथ का निर्माण न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों लोग खतरे के साये में आवाजाही कर रहे हैं। वर्षों से अभिभावक, छात्र और अन्य लोग सरकार, प्रशासन और नगर परिषद रामपुर से एनएच किनारे पैदल पथ बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। एनएच पांच किनारे पैदल पथ न बनने से लोगों को डर के साये में सफर करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्मला, राधिका, सुरेश, हेमराज, विकास और रविकांत सहित अन्य अभिभावकों ने कहा कि एनएच किनारे पैदल पथ बनना अति आवश्यक है। कई वर्षों से मांग सिरे नहीं चढ़ पा रही है। हमेशा हादसा होने का डर सताता रहता है। साल दर साल वाहनों की संख्या में भी खासा इजाफा हो रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से रामपुर से कॉलेज तक पैदल पथ बनाने की मांग उठाई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक रवि वर्मा ने कहा कि सुबह और शाम के समय वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। एसएफआई जिला उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि लंबे समय से एनएच पांच किनारे पैदल पथ बनाने की मांग उठाई जा रही है। पैदल पथ बनने से पैदल चलने वाले लोगों और विद्यार्थियों को डरने की जरूरत नहीं होगी और किसी अनहोनी की चिंता अभिभावकों को भी नहीं सताएगी।