{"_id":"6968e60dda80ac61570a7d7e","slug":"demands-of-pensionors-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-152298-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: सरकार के आश्वासनों के बाद भी मेडिकल बिलों की नहीं हो रही अदायगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: सरकार के आश्वासनों के बाद भी मेडिकल बिलों की नहीं हो रही अदायगी
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस पेंशनर कल्याण संघ ब्लॉक आनी ने जताई चिंता
बोले-जल्द नहीं हुआ भुगतान तो आंदोलन करने को होंगे मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। आनी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने प्रदेश सरकार से लंबित चिकित्सा बिलों की जल्द अदायगी करने की मांग उठाई है। पुलिस पेंशनर कल्याण संघ ब्लॉक आनी की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष अमर सिंह ने की। बैठक के दौरान संघ में दो नए सदस्यों ने विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की। इनमें राम प्रकाश और गुड्डू राम शामिल हैं। बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने चिंता जताई कि सरकार की ओर से पूर्व में दिए गए आश्वासनों के बावजूद पुलिस पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इससे संघ के सदस्यों में रोष है। वक्ताओं ने कहा कि अधिकांश पेंशनर वृद्धावस्था में हैं और नियमित दवाइयों पर निर्भर हैं। चिकित्सा बिलों के भुगतान में देरी के कारण उन्हें दवाइयों की खरीद में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए स्केल की देनदारी अभी तक नहीं हुई, जबकि केंद्र सरकार की ओर से जनवरी से नया 8वां वेतन आयोग लागू हो चुका है, जबकि प्रदेश में छठे वेतन आयोग के लाभ अभी तक नहीं मिल पाए हैं। संघ ने सरकार और संबंधित विभाग से आग्रह किया कि पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए, ताकि बुजुर्ग पेंशनरों को राहत मिल सके। सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संघ को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विचार करना पड़ेगा। इस मौके पर मंगत राम, झाबे राम, उगम राम, केहर सिंह, सूरज प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
बोले-जल्द नहीं हुआ भुगतान तो आंदोलन करने को होंगे मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। आनी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने प्रदेश सरकार से लंबित चिकित्सा बिलों की जल्द अदायगी करने की मांग उठाई है। पुलिस पेंशनर कल्याण संघ ब्लॉक आनी की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष अमर सिंह ने की। बैठक के दौरान संघ में दो नए सदस्यों ने विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की। इनमें राम प्रकाश और गुड्डू राम शामिल हैं। बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने चिंता जताई कि सरकार की ओर से पूर्व में दिए गए आश्वासनों के बावजूद पुलिस पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इससे संघ के सदस्यों में रोष है। वक्ताओं ने कहा कि अधिकांश पेंशनर वृद्धावस्था में हैं और नियमित दवाइयों पर निर्भर हैं। चिकित्सा बिलों के भुगतान में देरी के कारण उन्हें दवाइयों की खरीद में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए स्केल की देनदारी अभी तक नहीं हुई, जबकि केंद्र सरकार की ओर से जनवरी से नया 8वां वेतन आयोग लागू हो चुका है, जबकि प्रदेश में छठे वेतन आयोग के लाभ अभी तक नहीं मिल पाए हैं। संघ ने सरकार और संबंधित विभाग से आग्रह किया कि पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए, ताकि बुजुर्ग पेंशनरों को राहत मिल सके। सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संघ को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विचार करना पड़ेगा। इस मौके पर मंगत राम, झाबे राम, उगम राम, केहर सिंह, सूरज प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।