{"_id":"6968f0d0c18b9b6bdb062f18","slug":"inaguration-of-project-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-152268-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: शिक्षा मंत्री ने पुजारली चार में किया सामुदायिक भवन का लाकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: शिक्षा मंत्री ने पुजारली चार में किया सामुदायिक भवन का लाकार्पण
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री सड़क योजना चरण चार के तहत टिक्कर तहसील को 50 करोड़ मूंजूर : रोहित
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को पुजारली-4 में 65 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र के देवता रूद्र के मंदिर में शीश नवाया। साथ ही क्षेत्र की प्रगति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मंत्री ने कहा कि नावर उनकी विधानसभा का एक महत्वपूर्ण भाग है।यहां 127 करोड़ के विकास कार्य लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत प्रगति पर हैं। उप मंडल टिक्कर के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-चार के तहत 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी योजना के तहत पुजारली पंचायत में कोटी से जगटेली सड़क के निर्माण के लिए 11 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृत प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त मेहंदली से सियाओ कैंची मार्ग का निर्माण कार्य 11 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान उपमंडल टिक्कर में 45 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है। बिजली विभाग के अंतर्गत 125 करोड़ रुपये के कार्य जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। 40 ट्रांसफार्मर नावर क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुए हैं जिसमें 15 ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत नावर क्षेत्र में 50 करोड़ के कार्य हुए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली-4 के भवन का निर्माण 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर है और पशु औषधालय के भवन के निर्माण का भी टेंडर लगाकर इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, ग्राम पंचायत पुजारली-4 की प्रधान लाजवंती, उपप्रधान चुनी लाल, बीडीसी सदस्य ज्ञानपति, मुनि लाल नरसेठ, दीपक कालटा, ओम प्रकाश रांटा, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा, बीडीओ रोहड़ू देवी दयाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को पुजारली-4 में 65 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र के देवता रूद्र के मंदिर में शीश नवाया। साथ ही क्षेत्र की प्रगति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मंत्री ने कहा कि नावर उनकी विधानसभा का एक महत्वपूर्ण भाग है।यहां 127 करोड़ के विकास कार्य लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत प्रगति पर हैं। उप मंडल टिक्कर के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-चार के तहत 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी योजना के तहत पुजारली पंचायत में कोटी से जगटेली सड़क के निर्माण के लिए 11 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृत प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त मेहंदली से सियाओ कैंची मार्ग का निर्माण कार्य 11 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान उपमंडल टिक्कर में 45 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है। बिजली विभाग के अंतर्गत 125 करोड़ रुपये के कार्य जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। 40 ट्रांसफार्मर नावर क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुए हैं जिसमें 15 ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत नावर क्षेत्र में 50 करोड़ के कार्य हुए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली-4 के भवन का निर्माण 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर है और पशु औषधालय के भवन के निर्माण का भी टेंडर लगाकर इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, ग्राम पंचायत पुजारली-4 की प्रधान लाजवंती, उपप्रधान चुनी लाल, बीडीसी सदस्य ज्ञानपति, मुनि लाल नरसेठ, दीपक कालटा, ओम प्रकाश रांटा, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा, बीडीओ रोहड़ू देवी दयाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन