{"_id":"692309ad75bb299d0702c09c","slug":"pran-pratishtha-ceremony-is-being-held-in-the-newly-constructed-temple-of-the-deity-mazgaon-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-148707-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सजा लक्ष्मी नारायण झांगरू देवता मझगांव मंदिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सजा लक्ष्मी नारायण झांगरू देवता मझगांव मंदिर
विज्ञापन
दुल्हन की तरह सजा श्री लक्ष्मी नारायण झांगरू देवता मझगांव का नव निर्मित मंदिर। संवाद
विज्ञापन
29 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 16 हजार लोगों के आने की उम्मीद
मंदिर कमेटी ने विभिन्न कमेटियों गठित कर सौंपी जिम्मेवारी
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्यूरी (रामपुर बुशहर)।
श्री लक्ष्मी नारायण झांगरू देवता मझगांव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है। इसकी अंतिम व्यवस्था में ग्रामीण जुटे हुए हैं। 29 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जिसमें रामपुर क्षेत्र के 15 देवी-देवता और करीब 16 हजार लोग शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर कमेटी ने ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को दुल्हन के तरह सजाया है। श्री लक्ष्मीनारायण झांगरू देवता की घोड़ी के तहत आने वाले गांव के लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जनता को खाना बनाने, खाना खिलाने और रास्ता बनाने में जुटे हैं। सभी मेहमान देवी-देवताओं और उनके देवलुओं को अलग-अलग स्थान में टेंट, बिस्तर, बिजली, पानी और लकड़ी की व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसके लिए ग्रामीण रात-दिन जुटे हुए हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान प्रधान जय सिंह मेहता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में शत चंडी महायज्ञ चल रहा है और घोड़ी के ग्रामीण सारी व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन के लिए संजीव सोनी और कृष्ण मसोई प्रबंधन कमेटी प्रमुख, धर्म सिंह नेगी और नारायण पुजारी मैस कमेटी प्रमुख, कुंजम बिष्ट और गोपाल मेहता स्वागत कमेटी प्रमुख, राजेंद्र बिष्ट और प्रभु लाल बिजली पानी कमेटी प्रमुख, चतर ठाकुर और राम सिंह चौहान वित्त कमेटी प्रमुख, पूजा कमेटी प्रमुख शीशी राम मेहता और भजन चौहान, राजेश बिष्ट और दीवान ठाकुर को खरीद-फरोख्त कमेटी प्रमुख बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के मोतमीन दुर्गा सिंह नेगी व सूरत बिष्ट, उप प्रधान भुवनेश्वर दंगल, सचिव राम सिंह, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह कायथ और पन्ना लाल लक्टू को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ओवरऑल कार्य देखने का जिम्मा दिया गया हैं ताकि प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले हजारों लोगों को कोई असुविधा न हो और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो। मुख्य आचार्य जय चंद शर्मा की अगुवाई में नए मंदिर में नौ आचार्य की टीम शत चंडी महायज्ञ और गायत्री पाठ 21 नवंबर से कर रहे हैं। 27 नवंबर को देवी-देवताओं को बुलाने के लिए तीन-तीन लोगों की टीमें जाएंगी।
Trending Videos
मंदिर कमेटी ने विभिन्न कमेटियों गठित कर सौंपी जिम्मेवारी
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्यूरी (रामपुर बुशहर)।
श्री लक्ष्मी नारायण झांगरू देवता मझगांव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है। इसकी अंतिम व्यवस्था में ग्रामीण जुटे हुए हैं। 29 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जिसमें रामपुर क्षेत्र के 15 देवी-देवता और करीब 16 हजार लोग शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर कमेटी ने ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को दुल्हन के तरह सजाया है। श्री लक्ष्मीनारायण झांगरू देवता की घोड़ी के तहत आने वाले गांव के लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जनता को खाना बनाने, खाना खिलाने और रास्ता बनाने में जुटे हैं। सभी मेहमान देवी-देवताओं और उनके देवलुओं को अलग-अलग स्थान में टेंट, बिस्तर, बिजली, पानी और लकड़ी की व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसके लिए ग्रामीण रात-दिन जुटे हुए हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान प्रधान जय सिंह मेहता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में शत चंडी महायज्ञ चल रहा है और घोड़ी के ग्रामीण सारी व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन के लिए संजीव सोनी और कृष्ण मसोई प्रबंधन कमेटी प्रमुख, धर्म सिंह नेगी और नारायण पुजारी मैस कमेटी प्रमुख, कुंजम बिष्ट और गोपाल मेहता स्वागत कमेटी प्रमुख, राजेंद्र बिष्ट और प्रभु लाल बिजली पानी कमेटी प्रमुख, चतर ठाकुर और राम सिंह चौहान वित्त कमेटी प्रमुख, पूजा कमेटी प्रमुख शीशी राम मेहता और भजन चौहान, राजेश बिष्ट और दीवान ठाकुर को खरीद-फरोख्त कमेटी प्रमुख बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के मोतमीन दुर्गा सिंह नेगी व सूरत बिष्ट, उप प्रधान भुवनेश्वर दंगल, सचिव राम सिंह, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह कायथ और पन्ना लाल लक्टू को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ओवरऑल कार्य देखने का जिम्मा दिया गया हैं ताकि प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले हजारों लोगों को कोई असुविधा न हो और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो। मुख्य आचार्य जय चंद शर्मा की अगुवाई में नए मंदिर में नौ आचार्य की टीम शत चंडी महायज्ञ और गायत्री पाठ 21 नवंबर से कर रहे हैं। 27 नवंबर को देवी-देवताओं को बुलाने के लिए तीन-तीन लोगों की टीमें जाएंगी।