{"_id":"68c54feae271bad67106491a","slug":"won-in-school-compition-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-143712-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: पारस का भाषण सबको भाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: पारस का भाषण सबको भाया
विज्ञापन

विज्ञापन
सरस्वतीनगर कॉलेज में हिंदी दिवस पर करवाई प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर में शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पूनम मेहता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। हिंदी विभाग की सेवानिवृत्त सह प्राध्यापिका डॉ. निर्मल चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. योगिता बंदटा ने सभी अतिथियों के स्वागत से किया। भाषण, कथा वाचन, पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ लोकगीत, गजल, भजन, कवि गोष्ठी, कविता प्रस्तुति और शास्त्रीय नृत्य जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. विजय लक्ष्मी, प्रो. प्रीति पांटा तथा डॉ. नरेश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस तथा कशिश नेपटा ने किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पारस बुशहरी, द्वितीय ओशीन नेपटा और तृतीय निकिता सोनी रहीं। कथा वाचन प्रतियोगिता में निकिता सोनी प्रथम, आंचल शर्मा द्वितीय, अमित तृतीय रहे। पोस्टर एवं नारा लेखन में प्रथम प्रिया रामसेठ, दूसरे स्थान पर महक चंदेल और तीसरे स्थान पर प्रिया ठाकुर रही। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर में शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पूनम मेहता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। हिंदी विभाग की सेवानिवृत्त सह प्राध्यापिका डॉ. निर्मल चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. योगिता बंदटा ने सभी अतिथियों के स्वागत से किया। भाषण, कथा वाचन, पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ लोकगीत, गजल, भजन, कवि गोष्ठी, कविता प्रस्तुति और शास्त्रीय नृत्य जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. विजय लक्ष्मी, प्रो. प्रीति पांटा तथा डॉ. नरेश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस तथा कशिश नेपटा ने किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पारस बुशहरी, द्वितीय ओशीन नेपटा और तृतीय निकिता सोनी रहीं। कथा वाचन प्रतियोगिता में निकिता सोनी प्रथम, आंचल शर्मा द्वितीय, अमित तृतीय रहे। पोस्टर एवं नारा लेखन में प्रथम प्रिया रामसेठ, दूसरे स्थान पर महक चंदेल और तीसरे स्थान पर प्रिया ठाकुर रही। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन