सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Seven Devlu arrested in connection with the dispute with Tehsildar kullu later released after giving notice

Kullu Dussehra Tehsildar Dispute: तहसीलदार से विवाद मामले में सात देवलू गिरफ्तार, बाद में नोटिस देकर रिहा

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 14 Oct 2025 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Kullu Dussehra Tehsildar Dispute: तहसीलदार कुल्लू और मणिकर्ण घाटी के  देवलुओं के बीच हुए विवाद मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर नोटिस देकर उन्हें रिहा किया है। पढ़ें पूरी खबर...

Seven Devlu arrested in connection with the dispute with Tehsildar kullu later released after giving notice
डिजाइन फोटो। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में तहसीलदार कुल्लू और मणिकर्ण घाटी के  देवलुओं के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें बाद में नोटिस देकर रिहा किया गया है। सभी को भविष्य में पुलिस की जांच में शामिल होना होगा और वह जिला को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। दशहरा के दौरान पनपे विवाद को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज की है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को भी दो से तीन देवलुओं से पुलिस ने पूछताछ की है। जबकि अन्य लोगों से पहले ही पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने मामले की जांच का जिम्मा पुलिस उप अधीक्षक आनी को सौंपा है। पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो के आधार पर पहले देवलुओं की पहचान की और बाद में जिसकी पहचान होती गई, उसे कुल्लू थाना पूछताछ के लिए बुलाया गया।

मामले में और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू दशहरा के पहले ही दिन यह विवाद हो गया था। इसमें तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह दशहरा ड्यूटी में तैनात थे और किसी बात लेकर देवलुओं से उनका विवाद हो गया था। देवलुओं का आरोप है कि तहसीलदार देवता के अस्थायी शिविर में जूते पहनकर घुस गए थे। देवलुओं पर आरोप है कि वह तहसीलदार को घसीटने हुए देवता के अस्थायी शिविर तक ले गए, जहां उन्हें प्रताड़ित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

डीजीपी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन, आज काम पर लौटेंगे राजस्व अफसर
राजस्व अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर तहसीलदार कुल्लू के साथ हुई अभद्रता की घटना पर कड़ा रोष जताया और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की। डीजीपी अशोक तिवारी ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग इस घटना को लेकर गंभीर है और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष नरेश सिंह वर्मा (तहसीलदार जुंगा), महासचिव विपिन वर्मा अर्की), कार्यकारी सदस्य विवेक नेगी ठियोग और राजेश जयराल (तहसीलदार थुरल) तथा सलाहकार संजीत शर्मा (जिला राजस्व अधिकारी शिमला) शामिल रहे। उधर, डीजीपी के आश्वासन के बाद अब मंगलवार से सभी राज्सव अधिकारी काम पर लौट आएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed