सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla The foundation stone for the new BJP office may be laid between December 16 and 18

Himachal BJP: 16 से 18 दिसंबर के बीच हो सकता है भाजपा के नए कार्यालय का शिलान्यास, जेपी नड्डा से मांगा समय

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 25 Nov 2025 06:00 AM IST
सार

शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के पास भाजपा के नए और अत्याधुनिक प्रदेश मुख्यालय का शिलान्यास समारोह 16 से 18 दिसंबर के बीच हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Shimla The foundation stone for the new BJP office may be laid between December 16 and 18
डिजाइन फोटो। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में भाजपा अपने नए और अत्याधुनिक प्रदेश मुख्यालय के शिलान्यास की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। 16 से 18 दिसंबर के बीच शिलान्यास समारोह हो सकता है। इसके लिए प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से समय मांगा है। नड्डा के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही शिमला में एक बड़ी जनसभा की भी योजना बनाई जा रही है।

Trending Videos

नए भाजपा कार्यालय के लिए शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के पास लगभग 14 बीघा जमीन का चयन किया गया है। शहरी भीड़भाड़ से दूर यह स्थान बेहतर पार्किंग, सड़क कनेक्टिविटी और व्यापक विस्तार की दृष्टि से उपयुक्त माना जा रहा है। जमीन के चयन के बाद अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदेश भाजपा के नए मुख्यालय का निर्माण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भव्य भाजपा मुख्यालय की तर्ज पर किया जाएगा। पार्टी चाहती है कि हिमाचल में भी ऐसा आधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया भवन स्थापित हो, जो संगठनात्मक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बने। प्रस्तावित भवन चार मंजिलों का होगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस बड़े सभागार, मीडिया सेंटर, डिजिटल मीटिंग रूम, रिसर्च सेल, आईटी वॉर रूम और अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र शामिल होंगे। यह इमारत न केवल विधानसभा चुनावों की तैयारियों में बल्कि लंबे समय तक संगठन की रीढ़ की तरह काम करेगी। जेपी नड्डा के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना को देखते हुए भाजपा इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देख रही है।

कांग्रेस सरकार के तीन साल के जश्न पर पलटवार की है योजना
नए भवन का शिलान्यास करने के बहाने भाजपा ने कांग्रेस सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर शक्ति प्रदर्शन करने की योजना तैयार की है। इसके चलते ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बुलाया जा रहा है। आगामी दिनों में नगर निकायों के चुनाव भी होने हैं, ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिये भाजपा प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed