{"_id":"695226779961b284800b9d24","slug":"shimla-winter-carnival-2025-priyanka-from-mandi-crowned-miss-winter-queen-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शिमला विंटर कार्निवल 2025: मंडी की प्रियंका के सिर सजा मिस विंटर क्वीन का ताज, कनिष्का और नेहा बनीं रनरअप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिमला विंटर कार्निवल 2025: मंडी की प्रियंका के सिर सजा मिस विंटर क्वीन का ताज, कनिष्का और नेहा बनीं रनरअप
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:28 PM IST
सार
Shimla Winter Carnival 2025: रविवार को मिस विंटर क्वीन का फाइनल राउंड हुआ जिसमें मंडी की प्रियंका ठाकुर को मिस विंटर क्वीन 2025 चुना गया। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
मिस विंटर क्वीन प्रियंका ठाकुर(मध्य में) प्रथम रनर अप कनिष्का चौहान व नेहा ठाकुर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर चल रहे शिमला विंटर कार्निवल-2025 में मिस विंटर क्वीन का ताज मंडी की प्रियंका ठाकुर के सिर सजा। रविवार को मिस विंटर क्वीन का फाइनल राउंड हुआ जिसमें मंडी की प्रियंका ठाकुर को मिस विंटर क्वीन 2025 चुना गया। वहीं सिरमौर की कनिष्का ने फर्स्ट रनरअप और चौपाल की नेहा ठाकुर ने सेकंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया।
Trending Videos
प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्रैंड फिनाले और फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। ग्रैंड फिनाले राउंड में रैंप वॉक के आधार पर टॉप फाइव मॉडल्स चुनी गईं। इन्हें अभिनेता और मॉडल विक्रम मेहता ने गोल्ड कॉइन देकर इन्हें प्रोत्साहन दिया। इसके बाद फाइनल राउंड का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्न उत्तर राउंड के बाद मिस विंटर क्वीन सहित दो रनरअप का चुनाव किया गया। इनमें प्रियंका ठाकुर मिस विंटर क्वीन, कनिष्का चौहान प्रथम उप विजेता और नेहा ठाकुर दूसरी उप विजेता रहीं। इसके साथ ही शिमला की इशिता सूद ने तीसरा और मंडी की लौन्या वर्मा ने चौथा स्थान पाकर टॉप फाइव में जगह बनाई। मिस विंटर क्वीन को ताज, सेश और चांदी की अंगूठी देकर सम्मानित किया गया। दोनों रनरअप को भी हंस ज्वेलर्स की ओर से चांदी की अंगूठियां और सेश पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को देखने के लिए रिज मैदान पर दर्शकों की खासी भीड़ उमड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेंटल सर्जरी की छात्रा है प्रियंका
अमर उजाला से खास बातचीत में मंडी की रहने वाली प्रियंका ठाकुर ने बताया वह 23 वर्ष की हैं और वह बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की अंतिम वर्ष की छात्रा है। पिता हेमंत कुमार सिविल इंजीनियर हैं और माता कमला देवी गृहिणी हैं। कहा कि उन्हें अभी मास्टर्स करनी है। आगे समाज सेवा करना चाहती हैं और माॅडलिंग के जरिए युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं। प्रियंका इससे पहले मिस नॉर्थ इंडिया पेजैंट में भी भाग ले चुकी हैं। इसमें उन्हें मिस ह्यूमैनिटी के खिताब से नवाजा गया था।
अमर उजाला से खास बातचीत में मंडी की रहने वाली प्रियंका ठाकुर ने बताया वह 23 वर्ष की हैं और वह बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की अंतिम वर्ष की छात्रा है। पिता हेमंत कुमार सिविल इंजीनियर हैं और माता कमला देवी गृहिणी हैं। कहा कि उन्हें अभी मास्टर्स करनी है। आगे समाज सेवा करना चाहती हैं और माॅडलिंग के जरिए युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं। प्रियंका इससे पहले मिस नॉर्थ इंडिया पेजैंट में भी भाग ले चुकी हैं। इसमें उन्हें मिस ह्यूमैनिटी के खिताब से नवाजा गया था।