Shimla Winter Carnival: विंटर कार्निवल की पांचवीं संध्या में सूफी गायकों ने बांधा समां, जमकर झूमे युवा
शिमला विंटर कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पर सूफी कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, विंटर कार्निवल के मंच पर रविवार को वॉयस ऑफ शिमला सीजन 3 गायन प्रतियोगिता के 2025 वॉलीवुड ट्रेडिंग राउंड में टॉप 8 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
विस्तार
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित विंटर कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से सूफी संगीत के नाम रही। शाम 7:00 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में देर रात तक संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सूफी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही प्रसिद्ध सूफी गायिका डॉ. नीता पांडे मंच पर पहुंचीं तो पूरे रिज मैदान में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने थारे बिना लागे नहीं म्हारा जिया रे, जग घूमया शिमला जैसा न कोई, इश्क वो बला है, अल्लाह है और दमादम मस्त कलंदर जैसे लोकप्रिय सूफी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी दमदार आवाज और सूफियाना अंदाज ने माहौल को खुशनुमा रंग में रंग दिया।
इससे पहले रात 8:46 बजे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। मंच से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत सारेगामापा के फाइनलिस्ट सुनील कुमार ने तेरी दीवानगी, इश्क जुनून, हायो रब्बा और चिट्टे सूट पर दाग जैसे गीत गाकर दर्शकों को जमकर झुमाया। इसके बाद इंडियन आइडल फेम और शो के सेकंड रनरअप रहे अनुज शर्मा ने मंच संभाला। उन्होंने प्रीत की लत लागी और एक हसीना थी एक दीवाना था जैसे सुपरहिट गीतों से माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। दर्शक अपने दोस्तों के कंधों पर बैठकर नाचते नजर आए। बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने इस यादगार संध्या को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान रिज मैदान में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और संगीत प्रेमियों ने देर रात तक सूफी धुनों का आनंद लिया।
इससे पहले लालपानी स्कूल ने हिमाचली फोक इंस्ट्रूमेंटल नाटी, किशोर कुमार ने गजल, तुषार, रवि, जयप्रकाश, राम एंड राजेश शुष्टा ने पहाड़ी व अंशिका ने बॉलीवुड माशुप, नरेश भारद्वाज ने हिंदी और पंजाबी गानों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा, पार्षद अतुल गौतम, सुषमा कुठियाला दलीप थापा, वीरेंद्र ठाकुर, शीनम कटारिया, अंकुश वर्मा, सीएचओ डॉ. अंजलि चौहान, एक्सईएन राजेश ठाकुर, वीपीएचओ डॉ. राहुल नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
वॉयस ऑफ शिमला में टॉप 8 प्रतिभागियों का हुआ चयन
विंटर कार्निवल के मंच पर रविवार को वॉयस ऑफ शिमला सीजन 3 गायन प्रतियोगिता के 2025 वॉलीवुड ट्रेडिंग राउंड में टॉप 8 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस दौरान मंच पर टॉप 10 प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। टॉप 8 के लिए चयनित प्रतिभागियों में पूनम पंडित, प्रथम घई, श्याम ठाकुर, नवीन, शुबाश प्रिंस, अंजलि भाटिया, सौरव अत्री और राहुल सारंग शामिल हैं। सोमवार को मैशप राउंड आयोजित किया जाएगा जिसमें टॉप 6 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। यह प्रतिभागी 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले फिनाले में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता नगर निगम शिमला और महादेव स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसमें हेमंत ऑरकेस्ट्रा की टीम संगीत की मुख्य भूमिका निभा रही है।