{"_id":"694bf7eb90258a11e000e52c","slug":"annual-function-in-hill-view-school-nahan-news-c-177-1-ssml1030-167849-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य लघु नाटिका, गिद्दा ने बटोरीं खूब तालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य लघु नाटिका, गिद्दा ने बटोरीं खूब तालियां
विज्ञापन
हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में वार्षिक पारितोषिक समारोहमें देशभरक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करती
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
मुख्यातिथि अशोक गोयल ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को इनाम बांटे
हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संगम धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति लघु नाटिका समेत शानदार प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। मुख्यातिथि अशोक गोयल, विशिष्ट अतिथियों अलका गोयल, अनुभव गोयल, वंशा गोयल, अपूर्वा गोयल ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए।
स्कूल की प्रधानाचार्य आशु शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जिंगल बेल नृत्य, एलकेजी की ‘छोटे-छोटे सपने, यूकेजी की ’ चांद सितारे, अंग्रेजी कविता, नृत्य प्रस्तुतियां, यूनिटी इन डायवर्सिटी, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य एवं योग प्रदर्शन, हरियाणवी नृत्य व हिमाचली नाटी, कक्षा सातवीं की गिद्धा तथा छात्राओं की ओर से राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसमें नंदिनी दीक्षित, गगन चौधरी, दीपशिखा, सैफ, प्री-नर्सरी कक्षा में कायरा एवं अंश चौधरी, नर्सरी में स्मायरा, केशव, इवंशी, शिविका, शनाया, प्रगुन एवं तनमय, केजी में मीरा, पहली कक्षा में अंशिका, काव्या एवं हेनाया, दूसरी कक्षा में हर्षित, कनिष्क, अलिना एवं मानन, तीसरी कक्षा में प्रियंशी एवं वैदिक शर्मा, चौथी कक्षा में दिव्यांश एवं प्रियंशी, पांचवीं कक्षा में भाव्या, मयंक एवं अनाभी, छठी कक्षा में हिमानी शर्मा, सातवीं कक्षा में जिया, आठवीं कक्षा में सानिया तथा दसवीं कक्षा में अदिता, इनायत एवं संवी ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर शैक्षणिक पुरस्कार अर्जित किए। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, प्रधानाचार्य आशु शर्मा एवं उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरविंद गोयल, अंशुल गोयल, अजय शर्मा, ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान दीपिका खंडूजा, उप-प्रधान अनूप अग्रवाल, एनएम वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, पुष्पा खंडूजा समेत अभिभावक मौजूद रहे।
....बाक्स...
आधुनिक सुविधाओं सहित स्कूल अधिक उन्नत बनाया जाएगा : अंशुल गोयल
समारोह के दौरान स्कूल के निदेशक अंशुल गोयल ने बताया कि आने वाले समय में विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय की कक्षाएं शुरू होंगी। निदेशक शैक्षणिक अजय शर्मा के निर्देशन में विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर अपग्रेड किया जाएगा। इसके अंतर्गत विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं भाषा प्रयोगशाला को और अधिक उन्नत बनाया जाएगा।
संवाद
Trending Videos
हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संगम धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति लघु नाटिका समेत शानदार प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। मुख्यातिथि अशोक गोयल, विशिष्ट अतिथियों अलका गोयल, अनुभव गोयल, वंशा गोयल, अपूर्वा गोयल ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए।
स्कूल की प्रधानाचार्य आशु शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जिंगल बेल नृत्य, एलकेजी की ‘छोटे-छोटे सपने, यूकेजी की ’ चांद सितारे, अंग्रेजी कविता, नृत्य प्रस्तुतियां, यूनिटी इन डायवर्सिटी, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य एवं योग प्रदर्शन, हरियाणवी नृत्य व हिमाचली नाटी, कक्षा सातवीं की गिद्धा तथा छात्राओं की ओर से राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसमें नंदिनी दीक्षित, गगन चौधरी, दीपशिखा, सैफ, प्री-नर्सरी कक्षा में कायरा एवं अंश चौधरी, नर्सरी में स्मायरा, केशव, इवंशी, शिविका, शनाया, प्रगुन एवं तनमय, केजी में मीरा, पहली कक्षा में अंशिका, काव्या एवं हेनाया, दूसरी कक्षा में हर्षित, कनिष्क, अलिना एवं मानन, तीसरी कक्षा में प्रियंशी एवं वैदिक शर्मा, चौथी कक्षा में दिव्यांश एवं प्रियंशी, पांचवीं कक्षा में भाव्या, मयंक एवं अनाभी, छठी कक्षा में हिमानी शर्मा, सातवीं कक्षा में जिया, आठवीं कक्षा में सानिया तथा दसवीं कक्षा में अदिता, इनायत एवं संवी ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर शैक्षणिक पुरस्कार अर्जित किए। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, प्रधानाचार्य आशु शर्मा एवं उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरविंद गोयल, अंशुल गोयल, अजय शर्मा, ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान दीपिका खंडूजा, उप-प्रधान अनूप अग्रवाल, एनएम वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, पुष्पा खंडूजा समेत अभिभावक मौजूद रहे।
....बाक्स...
आधुनिक सुविधाओं सहित स्कूल अधिक उन्नत बनाया जाएगा : अंशुल गोयल
समारोह के दौरान स्कूल के निदेशक अंशुल गोयल ने बताया कि आने वाले समय में विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय की कक्षाएं शुरू होंगी। निदेशक शैक्षणिक अजय शर्मा के निर्देशन में विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर अपग्रेड किया जाएगा। इसके अंतर्गत विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं भाषा प्रयोगशाला को और अधिक उन्नत बनाया जाएगा।
संवाद