{"_id":"694d09e7f2e5ba23b90d394c","slug":"video-meritorious-students-were-awarded-at-premnagar-schools-annual-function-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: प्रेमनगर स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी किए पुरस्कृत, बच्चों ने डाली नाटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: प्रेमनगर स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी किए पुरस्कृत, बच्चों ने डाली नाटी
प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। कार्यक्रम में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि हाटी कला मंच कफोटा के अध्यक्ष भाव सिंह कपूर, लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता एसएल भट्टी व टैथीज हिमालया रिजॉट के इस्टेट प्रबंधक रामलाल शर्मा विशेष अतिथि रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने विशेष अतिथियों को स्म्मानित करने के बाद स्कूल का वार्षिक प्रतिवदेन पेश किया। मंच का संचालन शिक्षिका सृष्टि शर्मा ने निभाया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में विधायक विनोद सुलतानपुरी ने विद्यालय को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। विशेष अतिथि भाव सिंह कपूर ने 25 हजार रुपये की राशि कार्यक्रम के लिए प्रदान की। माध्यमिक पाठशाला के प्रभारी भविंद्र सिंह ने मुख्यातिथि को मांग पत्र देकर माध्यमिक विद्यालय के लिए अपना भवन तैयार करवाने की मांग की। इस मौके पर उच्च विद्यालय लझोगडी के मुख्य अध्यापक ताराचंद, स्कूल प्रबंधन समिति समेत अभिभावक व विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।