{"_id":"694693e54d4c7333b800fefc","slug":"apply-for-asha-workers-till-30-dec-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167466-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: आशा कार्यकर्ता पद लिए 30 दिसंबर तक करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: आशा कार्यकर्ता पद लिए 30 दिसंबर तक करें आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
राजगढ़ की विभिन्न पंचायतों में भरे जाएंगे आठ पद
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खंड राजगढ़ की विभिन्न पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी आशा भर्ती नियमावली 17 अगस्त 2019 के अनुसार की जाएगी।
खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ. उपासना शर्मा ने बताया कि पात्र महिला अभ्यर्थी अपने पूर्ण दस्तावेजों जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल सहित अपना आवेदन पत्र खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ के कार्यालय में 30 दिसंबर तक जमा कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि खंड राजगढ़ के अंतर्गत कुल आठ पद भरे जाएंगे।
इनमें कोटला बांगी पंचायत के धार पबेच, डिब्बर पंचायत के लेऊ नाना, देवठी मझगांव पंचायत के ठारू, कालाबाग व कवाल बांदली, करगाणु पंचायत के मतियाना, कोटला मांगन पंचायत के कोटला मांगन और दाहन पंचायत के बथाऊधार क्षेत्र के लिए एक-एक आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा।
आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी का संबंधित ग्राम, वार्ड, राजस्व गांव की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में 8वीं पास महिला अभ्यर्थी पर भी विचार किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खंड राजगढ़ की विभिन्न पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी आशा भर्ती नियमावली 17 अगस्त 2019 के अनुसार की जाएगी।
खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ. उपासना शर्मा ने बताया कि पात्र महिला अभ्यर्थी अपने पूर्ण दस्तावेजों जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल सहित अपना आवेदन पत्र खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ के कार्यालय में 30 दिसंबर तक जमा कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि खंड राजगढ़ के अंतर्गत कुल आठ पद भरे जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें कोटला बांगी पंचायत के धार पबेच, डिब्बर पंचायत के लेऊ नाना, देवठी मझगांव पंचायत के ठारू, कालाबाग व कवाल बांदली, करगाणु पंचायत के मतियाना, कोटला मांगन पंचायत के कोटला मांगन और दाहन पंचायत के बथाऊधार क्षेत्र के लिए एक-एक आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा।
आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी का संबंधित ग्राम, वार्ड, राजस्व गांव की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में 8वीं पास महिला अभ्यर्थी पर भी विचार किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
संवाद