{"_id":"6946962e57a9d8cc270e562d","slug":"bakras-school-students-organised-matdaan-jagrukta-railley-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167432-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: बकरास में रैली निकालकर बच्चों ने बताया मतदान का महत्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: बकरास में रैली निकालकर बच्चों ने बताया मतदान का महत्व
विज्ञापन
बकरास स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली निकालते बच्चे। स्रोत: स्कूल
विज्ञापन
चुनाव साक्षरता क्लब ने किया जागरूकता रैली का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
शिलाई/रोनहाट (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरास में चुनाव साक्षरता क्लब ने स्कूल में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। क्लब के इंचार्ज लाल सिंह, समन्वयक कपिल शणक्वाण के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
बच्चों ने स्कूल से 1 किलोमीटर दूर आसपास के गांव तक लोगों को चुनाव की महत्वता और मतदान की कीमत से अवगत करवाया। इस मौके पर कपिल शणक्वाण ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसकी वास्तविकता को बचाना और भविष्य में भी बरकरार रखना अब नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है। मतदाता अपने मत की कीमत समझे, हमारे देश में मत को दान के रूप में स्वीकार किया गया है।
आज कुछ लोग चंद पैसों के लालच में आकर अपने मत को बेच देते हैं। शराब के प्रलोभन में आकर मत का गलत प्रयोग करते हैं जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को सही ढंग से मत का प्रयोग करने की अपील करे और अपने देश के लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने में मदद करे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रदीप राणा ने मतदान का सही उपयोग करने की बच्चों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सोहन सिंह, रमेश शर्मा, यशपाल सिंह, सोनिका चंदेल, मोनिका चौहान, धर्मपाल, संजय सिंह, संगीता तोमर, अंजना ठाकुर, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिलाई/रोनहाट (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरास में चुनाव साक्षरता क्लब ने स्कूल में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। क्लब के इंचार्ज लाल सिंह, समन्वयक कपिल शणक्वाण के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
बच्चों ने स्कूल से 1 किलोमीटर दूर आसपास के गांव तक लोगों को चुनाव की महत्वता और मतदान की कीमत से अवगत करवाया। इस मौके पर कपिल शणक्वाण ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसकी वास्तविकता को बचाना और भविष्य में भी बरकरार रखना अब नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है। मतदाता अपने मत की कीमत समझे, हमारे देश में मत को दान के रूप में स्वीकार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज कुछ लोग चंद पैसों के लालच में आकर अपने मत को बेच देते हैं। शराब के प्रलोभन में आकर मत का गलत प्रयोग करते हैं जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को सही ढंग से मत का प्रयोग करने की अपील करे और अपने देश के लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने में मदद करे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रदीप राणा ने मतदान का सही उपयोग करने की बच्चों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सोहन सिंह, रमेश शर्मा, यशपाल सिंह, सोनिका चंदेल, मोनिका चौहान, धर्मपाल, संजय सिंह, संगीता तोमर, अंजना ठाकुर, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।
संवाद