{"_id":"69382eaa8a29e84afe019258","slug":"cable-stolen-in-pump-house-in-rajgarh-nahan-news-c-177-1-nhn1002-166593-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: लाखों की तांबे के तार और अन्य सामान ले उड़े चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: लाखों की तांबे के तार और अन्य सामान ले उड़े चोर
विज्ञापन
उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाउस में चोरी की शिकायत को लेकर पहुंचे किसान विकास समिति डिम्बर के पद
विज्ञापन
डिंबर उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाउस में अज्ञात चोरों ने लगाई सेंध
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत डिंबर उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाउस में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई है। इस दौरान करीब सात लाख मूल्य की तांबे के तार और पंप हाउस में रखा अन्य सामान चोर ले उड़े। चोरी की घटना को सोमवार रात को अंजाम दिया गया।
मंगलवार को किसान विकास समिति के प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर, रामलाल, जोनड़ा राम, शीतल शर्मा, कप्तान सिंह और राजेंद्र सहित करीब 30 लोगों ने जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में आकर उन्हें इसकी लिखित सूचना दी। इसके पश्चात सहायक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने थाना प्रभारी को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि चौकी के समीप गिरि नदी में लगे डिंबर उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाउस से दो स्टार्टर, एक पैनल बोर्ड, 95 एमएम की तांबे की 60 मीटर केबल, 35 एमएम की 55 मीटर चोरी हुई है। इसकी अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बनती है।
राजगढ़ के डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि एसडीओ का शिकायत मिली है। पुलिस दल मौके पर गया है। उसके पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-- -संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत डिंबर उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाउस में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई है। इस दौरान करीब सात लाख मूल्य की तांबे के तार और पंप हाउस में रखा अन्य सामान चोर ले उड़े। चोरी की घटना को सोमवार रात को अंजाम दिया गया।
मंगलवार को किसान विकास समिति के प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर, रामलाल, जोनड़ा राम, शीतल शर्मा, कप्तान सिंह और राजेंद्र सहित करीब 30 लोगों ने जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में आकर उन्हें इसकी लिखित सूचना दी। इसके पश्चात सहायक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने थाना प्रभारी को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि चौकी के समीप गिरि नदी में लगे डिंबर उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाउस से दो स्टार्टर, एक पैनल बोर्ड, 95 एमएम की तांबे की 60 मीटर केबल, 35 एमएम की 55 मीटर चोरी हुई है। इसकी अनुमानित कीमत सात लाख रुपये बनती है।
राजगढ़ के डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि एसडीओ का शिकायत मिली है। पुलिस दल मौके पर गया है। उसके पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।