{"_id":"694bf6a292e397b71b0b977c","slug":"dc-meeting-on-tb-issues-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167858-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायतों की भूमिका अहम : प्रियंका वर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायतों की भूमिका अहम : प्रियंका वर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
नाहन में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में बोलीं उपायुक्त
कहा, टीबी मुक्त पंचायत अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए कार्य में लाएं तेजी
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए कार्य में तेजी लाएं। ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों को एडॉप्ट करने के लिए लोगों को जागरूक करें। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में पंचायतों की भूमिका अहम है। इसके लिए हर पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाने, टीबी रोगियों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीबी मरीजों की नियमित फॉलोअप रिपोर्ट तैयार की जाए और उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे टीबी रोगियों को पोषण, मानसिक और सामाजिक सहयोग मिल सकेगा, जो उपचार की सफलता के लिए जरूरी है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने अभियान की प्रगति की जानकारी। उन्होंने बताया कि जिले की कई पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाद
Trending Videos
कहा, टीबी मुक्त पंचायत अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए कार्य में लाएं तेजी
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए कार्य में तेजी लाएं। ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों को एडॉप्ट करने के लिए लोगों को जागरूक करें। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में पंचायतों की भूमिका अहम है। इसके लिए हर पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाने, टीबी रोगियों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीबी मरीजों की नियमित फॉलोअप रिपोर्ट तैयार की जाए और उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे टीबी रोगियों को पोषण, मानसिक और सामाजिक सहयोग मिल सकेगा, जो उपचार की सफलता के लिए जरूरी है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने अभियान की प्रगति की जानकारी। उन्होंने बताया कि जिले की कई पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाद