सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   Himachal News A mother phone call landed her son in jail the culprit has been sentenced to three years

Himachal News: मां की एक कॉल ने बेटे को पहुंचाया हवालात, दोषी को तीन साल की सजा; जानें क्या है पूरा मामला

दीपक मेहता, नाहन (सिरमौर)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 25 Jan 2026 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां रिहायशी मकान में चोरी के मामले में मां की एक कॉल ने बेटे को पहले हवालात पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal News A mother phone call landed her son in jail the culprit has been sentenced to three years
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिहायशी मकान में चोरी के मामले में मां की एक कॉल ने बेटे को पहले हवालात पहुंचाया, अब न्यायालय ने आकाश को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कपूर ने दोषी को 10 हजार जुर्माना भी लगाया है। जांच में खुलासा हुआ कि चोरी किए गए मोबाइल से दोषी की मां ने अपने एक परिचित को कॉल की थी। इसी कॉल को आधार बनाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया।

Trending Videos


मामला 13 मार्च 2018 को नाहन थाना में पंजीकृत हुआ था। अभियोजन पक्ष के अनुसार 12 मार्च की रात एक दंपती मंदिर में दर्शन के लिए गया था। इसी दौरान उनके घर से 4.280 ग्राम की एक सोने की अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी, 5.600 ग्राम की एक जोड़ी झुमके, एक चांदी का आभूषण, 4,500 रुपये सहित 2 मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। जांच के दौरान चोरी किया मोबाइल ट्रैक होने पर आरोपी तक पहुंची पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर देहरादून और सहारनपुर के ज्वैलर्स से चोरी किए आभूषण भी बरामद किए गए। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 18 गवाहों के बयान दर्ज कराए। अदालत ने साक्ष्यों और बरामदगी को विश्वसनीय मानते हुए आरोपी को दोषी ठहराया। मामले ने यह साबित कर दिया कि अपराध कितना भी छिपा क्यों न हो, छोटी-सी चूक भी अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मां की कॉल बनी सुराग, चोरी से प्राप्त नकदी पिता को दी
जांच के दौरान साइबर सेल से घटनास्थल का डंप डाटा एकत्र कर एक मोबाइल नंबर को ट्रैकिंग पर रखा। 9 मई 2018 को पता चला कि एक सिम चोरी हुए मोबाइल नंबर से संचालित की जा रही थी। उक्त मोबाइल नंबर की सीडीआर लोकेशन नाहन कस्बे की मिली। यह भी पता चला कि चोरी हुए मोबाइल फोन से एक अन्य मोबाइल नंबर पर कॉल की गई थी। जांच में उसने बताया कि उसे उक्त नंबर से एक परिचित का कॉल आया था। इसके बाद पुलिस शिकायतकर्ता के साथ उक्त महिला के घर गए।

महिला ने बताया कि उसने 9 मई को अपने बेटे के फोन से उक्त महिला को कॉल किया था। इसके बाद उसके बेटे की तलाशी में चोरी किया हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन और चांदी के गहने बेचकर उससे प्राप्त नकदी अपने पिता को दे दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed