{"_id":"6974cae802ed7c0fa70ce1c2","slug":"vaccination-of-health-employees-nahan-news-c-177-1-nhn1002-170410-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: संक्रमण से बचाव को 270 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: संक्रमण से बचाव को 270 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करतीं महिला स्वास्थ्य सुपरवाइजर। संवाद
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों को लगाए हेपेटाइटिस के टीके
सफाई और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेपेटाइटिस के टीके लगाए गए। अस्पताल प्रबंधन की ओर से चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 270 डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा और सफाई कर्मियों को हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया गया।
दरअसल, अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन मरीजों के सीधे संपर्क में रहते हैं। इससे उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। मातृ-शिशु कल्याण केंद्र की टीम ने तीन दिन तक अस्पताल में सभी चिकित्सकों, स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया। इसके अलावा सुरक्षा और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज नाहन में जिलेभर के लोगों के स्वास्थ्य की जांच का जिम्मा रहता है। रोजाना औसतन 1200 के करीब ओपीडी रहती है। ऐसे में ओपीडी और वार्ड में भारी भीड़ के बीच उपचार, टेस्ट और टीकाकरण किया जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। चिकित्सकों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया।
मेडिकल कॉलेज नाहन के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन गुप्ता ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी टीकाकरण से बचे मेडिकल कॉलेज में शेष कर्मियों को कवर कर लिया जाएगा। अस्पताल में स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
संवाद
Trending Videos
सफाई और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेपेटाइटिस के टीके लगाए गए। अस्पताल प्रबंधन की ओर से चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 270 डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा और सफाई कर्मियों को हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया गया।
दरअसल, अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन मरीजों के सीधे संपर्क में रहते हैं। इससे उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। मातृ-शिशु कल्याण केंद्र की टीम ने तीन दिन तक अस्पताल में सभी चिकित्सकों, स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया। इसके अलावा सुरक्षा और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज नाहन में जिलेभर के लोगों के स्वास्थ्य की जांच का जिम्मा रहता है। रोजाना औसतन 1200 के करीब ओपीडी रहती है। ऐसे में ओपीडी और वार्ड में भारी भीड़ के बीच उपचार, टेस्ट और टीकाकरण किया जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। चिकित्सकों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया।
मेडिकल कॉलेज नाहन के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन गुप्ता ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी टीकाकरण से बचे मेडिकल कॉलेज में शेष कर्मियों को कवर कर लिया जाएगा। अस्पताल में स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
संवाद