{"_id":"6974c43a11f7a552690b7c3d","slug":"nsui-chitta-jagrukta-abhiyaan-begin-in-sirmaur-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170383-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: चिट्टे पर प्रहार, एनएसयूआई घर द्वार..., अभियान नाहन से शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: चिट्टे पर प्रहार, एनएसयूआई घर द्वार..., अभियान नाहन से शुरू
विज्ञापन
नाहन में प्रेसवार्ता के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष। संवाद
विज्ञापन
ग्राम स्तर पर लोगों को चिट्टे पर सचेत करेंगे एनएसयूआई के युवा
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। एनएसयूआई सिरमौर ने शनिवार को नाहन से चिट्टे पर प्रहार, एनएसयूआई घर द्वार..., अभियान का आगाज किया। इस अभियान के तहत एनएसयूआई कार्यकर्ता गांव-गांव पर महिला, नवयुवक मंडलों और गामीणों के साथ चिट्टे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करेंगे।
नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर ने कहा कि पहाड़ों की जवानी को चिट्टा निगल रहा है। इसके खिलाफ सभी राजनीतिक दलों और लोगों को आगे आना चाहिए। दूसरे सभी कार्य भी तभी तक सुरक्षित रहेंगे जब तक जवानी कायम रहेंगे, नस्लें कायम रहेंगी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरान और डराने वाली बात सामने आ रही है कि जिन सरकारी क्षेत्रों पर हम विश्वास करते हैं, उससे जुड़े लोग ही चिट्टे की तस्करी में संलिप्त पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करके नशे के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश लोगों को दे रही है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं की जवानी को बचाने के लिए एनएसयूआई प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, जिला सह-सचिव राहुल शर्मा व वरिष्ठ कार्यकर्ता तुषार छैत्री भी मौजूद रहे।
-- -संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। एनएसयूआई सिरमौर ने शनिवार को नाहन से चिट्टे पर प्रहार, एनएसयूआई घर द्वार..., अभियान का आगाज किया। इस अभियान के तहत एनएसयूआई कार्यकर्ता गांव-गांव पर महिला, नवयुवक मंडलों और गामीणों के साथ चिट्टे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करेंगे।
नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर ने कहा कि पहाड़ों की जवानी को चिट्टा निगल रहा है। इसके खिलाफ सभी राजनीतिक दलों और लोगों को आगे आना चाहिए। दूसरे सभी कार्य भी तभी तक सुरक्षित रहेंगे जब तक जवानी कायम रहेंगे, नस्लें कायम रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरान और डराने वाली बात सामने आ रही है कि जिन सरकारी क्षेत्रों पर हम विश्वास करते हैं, उससे जुड़े लोग ही चिट्टे की तस्करी में संलिप्त पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करके नशे के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश लोगों को दे रही है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं की जवानी को बचाने के लिए एनएसयूआई प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, जिला सह-सचिव राहुल शर्मा व वरिष्ठ कार्यकर्ता तुषार छैत्री भी मौजूद रहे।