{"_id":"6974c25d2307565f660d0d75","slug":"sawand-program-in-shiv-mandir-badripur-ponta-nahan-news-c-177-1-ssml1030-170403-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: शिव मंदिर पांवटा साहिब बद्रीपुर में अंतर पीढ़ीगत संवाद कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: शिव मंदिर पांवटा साहिब बद्रीपुर में अंतर पीढ़ीगत संवाद कार्यक्रम का आयोजन
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि एएसपी योगेश रोल्टा और विशिष्ट अतिथि आरपी तिवारी ने किया संबोधित
युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम के दौरान विचार मंथन, बुजुर्गों के लिए प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शिव मंदिर पांवटा साहिब बद्रीपुर में अंतर पीढ़ीगत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा व वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम के दौरान विचार मंथन किया।
इसमें नशे बेहतर तालमेल, सामाजिक एकता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एएसपी योगेश रोल्टा, विशिष्ट अतिथि हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष आरपी तिवारी, जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह ठाकुर रहे। कार्यक्रम में बुजुर्गों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि ये आयोजन सांस्कृतिक आदान प्रदान, भावनात्मक जुड़ाव, अनुभव साझा करने के माध्यम से आपसी सामाजिक एकता को बढ़ाता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों में अलगाव कम होता है, युवा पीढ़ी के साथ बुजुर्गों के अनुभवों को साझा करने में मदद मिलती है। शिक्षा व कौशल हस्तांतरण पुराने समय के खेल व कौशल सिखाने के लिए ऐसे कार्यक्रम व कार्यशालाएं होना जरूरी है।
तहसील कल्याण कार्यालय पांवटा साहिब और वरिष्ठ नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीडीपीओ पांवटा साहिब सुमन शर्मा, वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, समाजसेविका आशा तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान युवा वर्ग में डॉ. आंचल, श्रुति भारद्वाज, डॉ. सचिन, पायल ठाकुर, डॉ. जोशिका, डॉ. तनीषा, डॉ. सागरिका, कृतिका राणा तथा वरिष्ठ जनों में डॉ. विपन कालिया, जीएस सैनी, केप्टन पीसी भंडारी, सुधा कालिया, त्रिलोक सिंह, आरती पराशर, कुलवंत चौधरी, विजय कुमार, प्रदीप चौहान ने अपने विचार रखे।
इस दौरान जसवीर साहनी, वंदना शर्मा, सरला शर्मा व मुकेश गर्ग ने भजन, गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पायल ठाकुर ने नशे पर चोट के लिए पूरे समाज के एकजुट होकर प्रहार करना जरूरी है। अपने वक्तव्य में कहा कि नोटबंदी कर डाली अब नशाबंदी कब करोगे, पर खूब तालियां बटोरीं। सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने कहा नशे से बचना होगा। नशा युवा अवस्था में शुरू में फ्री मिलता है, बाद में घर बार बेचने तक की नौबत आ जाती है।
सेवानिवृत्त शिक्षिका सुमन गुप्ता ने कहा कि अब मोबाइल पार्किंग करने की भी जरूरत है। पूरा परिवार बैठा होता है, सब मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। इसलिए कुछ समय के लिए परिवार के सदस्यों को मोबाइल पार्किंग समय तय करना ही होगा जिससे आपस में बातचीत भी कर सकें। इस दौरान कुर्सी दौड़, केरम व रस्साकशी समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर टीपी सिंह, गुरदियाल सिंह सैनी, नरेश खापड़ा समेत 18 से 30 वर्ष तक के युवा वर्ग और 50 से 60 वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
संवाद
,,,
Trending Videos
युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम के दौरान विचार मंथन, बुजुर्गों के लिए प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। शिव मंदिर पांवटा साहिब बद्रीपुर में अंतर पीढ़ीगत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा व वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम के दौरान विचार मंथन किया।
इसमें नशे बेहतर तालमेल, सामाजिक एकता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एएसपी योगेश रोल्टा, विशिष्ट अतिथि हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष आरपी तिवारी, जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह ठाकुर रहे। कार्यक्रम में बुजुर्गों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि ये आयोजन सांस्कृतिक आदान प्रदान, भावनात्मक जुड़ाव, अनुभव साझा करने के माध्यम से आपसी सामाजिक एकता को बढ़ाता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों में अलगाव कम होता है, युवा पीढ़ी के साथ बुजुर्गों के अनुभवों को साझा करने में मदद मिलती है। शिक्षा व कौशल हस्तांतरण पुराने समय के खेल व कौशल सिखाने के लिए ऐसे कार्यक्रम व कार्यशालाएं होना जरूरी है।
तहसील कल्याण कार्यालय पांवटा साहिब और वरिष्ठ नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीडीपीओ पांवटा साहिब सुमन शर्मा, वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, समाजसेविका आशा तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान युवा वर्ग में डॉ. आंचल, श्रुति भारद्वाज, डॉ. सचिन, पायल ठाकुर, डॉ. जोशिका, डॉ. तनीषा, डॉ. सागरिका, कृतिका राणा तथा वरिष्ठ जनों में डॉ. विपन कालिया, जीएस सैनी, केप्टन पीसी भंडारी, सुधा कालिया, त्रिलोक सिंह, आरती पराशर, कुलवंत चौधरी, विजय कुमार, प्रदीप चौहान ने अपने विचार रखे।
इस दौरान जसवीर साहनी, वंदना शर्मा, सरला शर्मा व मुकेश गर्ग ने भजन, गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पायल ठाकुर ने नशे पर चोट के लिए पूरे समाज के एकजुट होकर प्रहार करना जरूरी है। अपने वक्तव्य में कहा कि नोटबंदी कर डाली अब नशाबंदी कब करोगे, पर खूब तालियां बटोरीं। सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने कहा नशे से बचना होगा। नशा युवा अवस्था में शुरू में फ्री मिलता है, बाद में घर बार बेचने तक की नौबत आ जाती है।
सेवानिवृत्त शिक्षिका सुमन गुप्ता ने कहा कि अब मोबाइल पार्किंग करने की भी जरूरत है। पूरा परिवार बैठा होता है, सब मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। इसलिए कुछ समय के लिए परिवार के सदस्यों को मोबाइल पार्किंग समय तय करना ही होगा जिससे आपस में बातचीत भी कर सकें। इस दौरान कुर्सी दौड़, केरम व रस्साकशी समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर टीपी सिंह, गुरदियाल सिंह सैनी, नरेश खापड़ा समेत 18 से 30 वर्ष तक के युवा वर्ग और 50 से 60 वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
संवाद
,,,