{"_id":"6974c9f9e6b19084e10b81c3","slug":"sirmaur-jodo-yatra-in-ponta-nahan-news-c-177-1-nhn1001-170423-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: पांवटा में गुंजे चिट्टा भगाओ, युवाओं को बचाओ के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: पांवटा में गुंजे चिट्टा भगाओ, युवाओं को बचाओ के नारे
विज्ञापन
सतौन से पदयात्रा पांवटा साहिब के लिए रवाना होती हुई। संवाद
विज्ञापन
नशे के खिलाफ सिरमौर जोड़ो पदयात्रा तीसरे दिन पांवटा साहिब पहुंची
पांवटा साहिब के गोंदपुर में बलजीत नागरा, कुलदीप राणा ने किया संबोधित
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। नशे के खिलाफ सिरमौर जोड़ो पदयात्रा तीसरे दिन पांवटा साहिब में प्रवेश कर गई है। पांवटा साहिब के गोंदपुर में बलजीत नागरा और कुलदीप राणा ने संबोधित किया। यह यात्रा 22 जनवरी को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के क्यारी गुंडाह पंचायत से शुरू हुई है। पांवटा साहिब से धौलाकुआं होकर यात्रा 26 जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचेगी।
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के मामले को देखते हुए शिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवाओं जय प्रकाश ठाकुर, कपिल शणकवान, जय ठाकुर, जगपाल ठाकुर आदि ने लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा शुरू की है। शुक्रवार देर रात को पदयात्रा सतौन पहुंची तथा शनिवार सुबह सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बाजार से होते हुए सतौन बस स्टैंड तक पदयात्रा निकाली।
रैली में चिट्टा भगाओ, युवाओं को बचाओ के नारे गुंज उठे। सतौन से यह पदयात्रा पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए। रास्ते में सिरमौर, राजबन, अमरकोट, गोंदपुर में लोगों ने स्वागत किया। देर शाम को यह पदयात्रा पांवटा साहिब पहुंची जहां पर दून पहाड़ी संगठन ने पदयात्रा में शामिल युवाओं का स्वागत किया।
नशे के खिलाफ पदयात्रा की अगुवाई करने वाले, जयप्रकाश ठाकुर, कपिल शनकवान, जगपाल, जय ठाकुर आदि ने बताया कि दिन-प्रतिदिन नशा बढ़ता ही जा रहा है, नशे की ओवरडोज से कई युवाओं की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि चिट्टे जैसे खतरनाक नशा अब गांव-गांव पहुंच चुका है। इसलिए नशे को रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा 121 किलोमीटर रहेंगी तथा 26 जनवरी को नाहन पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
संवाद
Trending Videos
पांवटा साहिब के गोंदपुर में बलजीत नागरा, कुलदीप राणा ने किया संबोधित
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। नशे के खिलाफ सिरमौर जोड़ो पदयात्रा तीसरे दिन पांवटा साहिब में प्रवेश कर गई है। पांवटा साहिब के गोंदपुर में बलजीत नागरा और कुलदीप राणा ने संबोधित किया। यह यात्रा 22 जनवरी को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के क्यारी गुंडाह पंचायत से शुरू हुई है। पांवटा साहिब से धौलाकुआं होकर यात्रा 26 जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचेगी।
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के मामले को देखते हुए शिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवाओं जय प्रकाश ठाकुर, कपिल शणकवान, जय ठाकुर, जगपाल ठाकुर आदि ने लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा शुरू की है। शुक्रवार देर रात को पदयात्रा सतौन पहुंची तथा शनिवार सुबह सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बाजार से होते हुए सतौन बस स्टैंड तक पदयात्रा निकाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैली में चिट्टा भगाओ, युवाओं को बचाओ के नारे गुंज उठे। सतौन से यह पदयात्रा पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए। रास्ते में सिरमौर, राजबन, अमरकोट, गोंदपुर में लोगों ने स्वागत किया। देर शाम को यह पदयात्रा पांवटा साहिब पहुंची जहां पर दून पहाड़ी संगठन ने पदयात्रा में शामिल युवाओं का स्वागत किया।
नशे के खिलाफ पदयात्रा की अगुवाई करने वाले, जयप्रकाश ठाकुर, कपिल शनकवान, जगपाल, जय ठाकुर आदि ने बताया कि दिन-प्रतिदिन नशा बढ़ता ही जा रहा है, नशे की ओवरडोज से कई युवाओं की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि चिट्टे जैसे खतरनाक नशा अब गांव-गांव पहुंच चुका है। इसलिए नशे को रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा 121 किलोमीटर रहेंगी तथा 26 जनवरी को नाहन पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
संवाद