{"_id":"6974c510e232432bc40dc954","slug":"water-pipe-break-in-sataun-panchyat-nahan-news-c-177-1-nhn1002-170388-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: भूमि समतल करते समय टूटी पाइप को नहीं जोड़ पाया विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: भूमि समतल करते समय टूटी पाइप को नहीं जोड़ पाया विभाग
विज्ञापन
सतौन में भूमि समतल करने से टूटी पेयजल लाइन। संवाद
विज्ञापन
पंचायत के 100 परिवार तीन दिन से झेल रहे पेयजल किल्लत
संवाद न्यूज एजेंसी
सतौन (सिरमौर)। सतौन पंचायत के कुछ हिस्से में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है। किसी व्यक्ति ने अपनी भूमि को समतल बनाने के चलते विभाग को बिना पूर्व सूचना के पाइप लाइन तोड़ दी है। जलशक्ति विभाग ने इस मामले में तीन दिनों से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है।
पुराने बस अड्डे के समीप एक परिवार के लोगों ने अपनी निजी भूमि को समतल बनाने के चलते जेसीबी मशीन से खोदाई की है। जमीन को समतल बनाने के दौरान वहां से गुजर रही पाइप लाइन टूट गई हैं। इसके चलते 100 परिवारों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। लोगों ने इस बारे में विभाग को अवगत करवाया है, लेकिन अभी तक इस पाइप लाइन को नहीं जोड़ा गया है।
कफोटा सब डिवीजन के सहायक अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें पाइप लाइन तोड़ने की सूचना मिली है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सतौन (सिरमौर)। सतौन पंचायत के कुछ हिस्से में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है। किसी व्यक्ति ने अपनी भूमि को समतल बनाने के चलते विभाग को बिना पूर्व सूचना के पाइप लाइन तोड़ दी है। जलशक्ति विभाग ने इस मामले में तीन दिनों से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है।
पुराने बस अड्डे के समीप एक परिवार के लोगों ने अपनी निजी भूमि को समतल बनाने के चलते जेसीबी मशीन से खोदाई की है। जमीन को समतल बनाने के दौरान वहां से गुजर रही पाइप लाइन टूट गई हैं। इसके चलते 100 परिवारों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। लोगों ने इस बारे में विभाग को अवगत करवाया है, लेकिन अभी तक इस पाइप लाइन को नहीं जोड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कफोटा सब डिवीजन के सहायक अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें पाइप लाइन तोड़ने की सूचना मिली है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
संवाद