{"_id":"68c960d4b7796dc56906b600","slug":"jagrukta-sivir-in-chabahan-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-159803-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: फिल्म दिखाकर बच्चों को बताया अच्छे-बुरे स्पर्श का अंतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: फिल्म दिखाकर बच्चों को बताया अच्छे-बुरे स्पर्श का अंतर
विज्ञापन

चबाहां स्कूल में जागरूकता शिविर के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों के साथ शिक्षक व विद्यार्थ
विज्ञापन
सचित्र--
चाइल्ड हेल्पलाइन ने चबाहां स्कूल में आयोजित किया जागरूकता शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर ने मंगलवार को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला चबाहां में जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर राजेंद्र और सुपरवाइजर सुरेशपाल ने चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, शारीरिक रूप से अक्षम, अति निर्धन, शोषित, बाल मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन से दी जा रही सहायता से भी अवगत करवाया।
इस मौके पर बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श को लेकर कोमल फिल्म भी दिखाई। उन्होंने अनुशासन व नैतिकता से जुड़ी जानकारी भी साझा की। इस कार्यक्रम को अध्यापकों ने भी खूब सराहा।
-- -संवाद

Trending Videos
चाइल्ड हेल्पलाइन ने चबाहां स्कूल में आयोजित किया जागरूकता शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर ने मंगलवार को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला चबाहां में जागरूकता शिविर आयोजित किया।
शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर राजेंद्र और सुपरवाइजर सुरेशपाल ने चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, शारीरिक रूप से अक्षम, अति निर्धन, शोषित, बाल मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन से दी जा रही सहायता से भी अवगत करवाया।
इस मौके पर बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श को लेकर कोमल फिल्म भी दिखाई। उन्होंने अनुशासन व नैतिकता से जुड़ी जानकारी भी साझा की। इस कार्यक्रम को अध्यापकों ने भी खूब सराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन