{"_id":"696f825ce88d369b1b0a19a3","slug":"manrega-and-congress-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170104-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: मनरेगा को समाप्त कर नया कानून लाने की हो रही कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: मनरेगा को समाप्त कर नया कानून लाने की हो रही कोशिश
विज्ञापन
राजगढ़ में कांग्रेस के मनरेगा बचाओ कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसीजन। संवाद
विज्ञापन
मनरेगा बचाओ, संग्राम यात्रा..., कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र पर बोला हमला
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। मनरेगा बचाओ संग्राम यात्रा के तहत राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, मनरेगा बचाओ अभियान सिरमौर के संयोजक धर्मेंद्र सिंह धामी, मनरेगा बचाओ अभियान पच्छाद के प्रभारी अजय चौहान, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शेष नारायण ओझा और युवा कांग्रेस प्रभारी सिरमौर आर्यन चौहान आदि ने संबोधित किया।
नेताओं ने मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलाव और नाम परिवर्तन को लेकर विरोध दर्ज किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी संसद में मनरेगा को एक असफल योजना बता चुके हैं और स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि वह इसका बार-बार जिक्र करते रहेंगे। इसके बावजूद अब सरकार इस योजना में बदलाव कर रही है और इसके नाम में भी परिवर्तन किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि यदि मनरेगा योजना वास्तव में असफल थी, तो फिर सरकार को इसमें संशोधन और नाम बदलने की आवश्यकता क्यों पड़ी। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसे जनहितकारी कानून को समाप्त कर उसकी जगह नया कानून लाने की कोशिश कर रही है, जिससे गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को भारी नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि उनकी आजीविका की जीवनरेखा है, जिसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह आरोप भी लगाया गया कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर उसमें जी राम जी शब्द जोड़ा गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी और उनके विचारों को पीछे धकेलने का प्रयास बताते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया कि गांधी जी के नाम से जुड़ी योजना में यह बदलाव क्यों किया गया।
उन्होंने मांग की कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार दिया जाए, साथ ही कटाई और बुवाई के समय किसानों और खेत मजदूरों को कम से कम 60 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा ज्योति साहनी, वीरेंद्र झालटा, राज कुमार ठाकुर, विवेक शर्मा, विक्रम ठाकुर, सुनील शर्मा, अमन ठाकुर, दिलावर सिंह, यशवंत चौहान, सोहन सिंह वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राम किशन, अनुज कुमार, कप्तान सिंह, हरदेव सिंह, अनिल ठाकुर, सतपाल, मनीष भगनाल, बलबीर सिंह, बलदेव कश्यप, जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह और रघुवीर सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-- -संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। मनरेगा बचाओ संग्राम यात्रा के तहत राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, मनरेगा बचाओ अभियान सिरमौर के संयोजक धर्मेंद्र सिंह धामी, मनरेगा बचाओ अभियान पच्छाद के प्रभारी अजय चौहान, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शेष नारायण ओझा और युवा कांग्रेस प्रभारी सिरमौर आर्यन चौहान आदि ने संबोधित किया।
नेताओं ने मनरेगा कानून में प्रस्तावित बदलाव और नाम परिवर्तन को लेकर विरोध दर्ज किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी संसद में मनरेगा को एक असफल योजना बता चुके हैं और स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि वह इसका बार-बार जिक्र करते रहेंगे। इसके बावजूद अब सरकार इस योजना में बदलाव कर रही है और इसके नाम में भी परिवर्तन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि यदि मनरेगा योजना वास्तव में असफल थी, तो फिर सरकार को इसमें संशोधन और नाम बदलने की आवश्यकता क्यों पड़ी। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसे जनहितकारी कानून को समाप्त कर उसकी जगह नया कानून लाने की कोशिश कर रही है, जिससे गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को भारी नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों के लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि उनकी आजीविका की जीवनरेखा है, जिसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह आरोप भी लगाया गया कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर उसमें जी राम जी शब्द जोड़ा गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी और उनके विचारों को पीछे धकेलने का प्रयास बताते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया कि गांधी जी के नाम से जुड़ी योजना में यह बदलाव क्यों किया गया।
उन्होंने मांग की कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार दिया जाए, साथ ही कटाई और बुवाई के समय किसानों और खेत मजदूरों को कम से कम 60 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा ज्योति साहनी, वीरेंद्र झालटा, राज कुमार ठाकुर, विवेक शर्मा, विक्रम ठाकुर, सुनील शर्मा, अमन ठाकुर, दिलावर सिंह, यशवंत चौहान, सोहन सिंह वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राम किशन, अनुज कुमार, कप्तान सिंह, हरदेव सिंह, अनिल ठाकुर, सतपाल, मनीष भगनाल, बलबीर सिंह, बलदेव कश्यप, जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह और रघुवीर सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।