{"_id":"6946933db7a423438c07a3fd","slug":"primary-teachers-union-oppose-cluster-system-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167461-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: क्लस्टर प्रणाली की अधिसूचना को वापस ले सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: क्लस्टर प्रणाली की अधिसूचना को वापस ले सरकार
विज्ञापन
खेगवा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक विनय कुमार को ज्ञापन सौंपते पीटीएफ पदाधिकार
विज्ञापन
प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया रोष, सरकार को भेजा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल क्लस्टर प्रणाली के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार से शनिवार को खेगवा में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सरकार के नाम प्रेषित किया।
संघ ने इस प्रणाली का विरोध करते हुए इसे जेबीटी शिक्षकों के विरुद्ध करार दिया। साथ ही इस अधिसूचना को तुरंत वापस लेने की मांग की। पीटीएफ के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि क्लस्टर प्रणाली के तहत प्रधानाचार्यों के अधीन 15 से 20 स्कूल कर दिए गए हैं। इससे प्रशासनिक नियंत्रण व संचालन सुचारू रूप से नहीं चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि कार्य क्षेत्र बड़ा होने से प्राथमिक शिक्षकों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। 23 सितंबर 2025 को क्लस्टर प्रणाली पर जारी अधिसूचना से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के उपरांत कर्मचारी हितैषी सरकार की छवि खराब होगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार से इस अधिसूचना को वापस लेने के साथ-साथ क्लस्टर सिस्टम पर शेयरिंग के लिए 13 फरवरी 2024 के अनुसार शिक्षा में सुधार करने की मांग करता है।
इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ददाहू सतीश शर्मा, पीटीएफ की ददाहू इकाई के प्रधान सुनील दत्त शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष सरोज ठाकुर, अर्चना वर्मा, अनुराधा गुप्ता, कांत ठाकुर व सुशीला सहित दर्जनों प्राथमिक शिक्षक व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल क्लस्टर प्रणाली के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार से शनिवार को खेगवा में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सरकार के नाम प्रेषित किया।
संघ ने इस प्रणाली का विरोध करते हुए इसे जेबीटी शिक्षकों के विरुद्ध करार दिया। साथ ही इस अधिसूचना को तुरंत वापस लेने की मांग की। पीटीएफ के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि क्लस्टर प्रणाली के तहत प्रधानाचार्यों के अधीन 15 से 20 स्कूल कर दिए गए हैं। इससे प्रशासनिक नियंत्रण व संचालन सुचारू रूप से नहीं चल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कार्य क्षेत्र बड़ा होने से प्राथमिक शिक्षकों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। 23 सितंबर 2025 को क्लस्टर प्रणाली पर जारी अधिसूचना से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के उपरांत कर्मचारी हितैषी सरकार की छवि खराब होगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार से इस अधिसूचना को वापस लेने के साथ-साथ क्लस्टर सिस्टम पर शेयरिंग के लिए 13 फरवरी 2024 के अनुसार शिक्षा में सुधार करने की मांग करता है।
इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ददाहू सतीश शर्मा, पीटीएफ की ददाहू इकाई के प्रधान सुनील दत्त शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष सरोज ठाकुर, अर्चना वर्मा, अनुराधा गुप्ता, कांत ठाकुर व सुशीला सहित दर्जनों प्राथमिक शिक्षक व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवाद