{"_id":"691f1448227c88c6160c550e","slug":"provide-75-quota-for-tgt-arts-in-head-teacher-promotions-nahan-news-c-177-1-ssml1028-165078-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: मुख्य अध्यापक पदोन्नति में टीजीटी आट्र्स के लिए 75 प्रतिशत कोटा दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: मुख्य अध्यापक पदोन्नति में टीजीटी आट्र्स के लिए 75 प्रतिशत कोटा दें
विज्ञापन
नाहन में उद्योग मंत्री को मांग पत्र सौंपते राजकीय प्रशिक्षित कला स्नोतक संघ के पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने उद्योग मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपा 12 सूत्रीय मांगपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष कपिल शकवाण की अध्यक्षता में उद्योग और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से मिला। इस दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मांगपत्र में टीजीटी पद की वेतन विसंगतियों को दूर करने, एसीपी 4-9-14 लाभ को पुन: बहाल करने और छठे वेतन आयोग का लंबित एरियर जारी करने की मांग की। संघ ने टीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची अविलंब जारी करने, टीजीटी आर्ट्स के लिए हेडमास्टर प्रमोशन में 75 प्रतिशत कोटा सुनिश्चित करने, मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य की पदोन्नति सूची जारी करने, प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा का विकल्प पुन: शुरू करने तथा टीजीटी आर्ट्स को ही आर्ट्स विषय में प्रमोशन का अवसर देने की भी मांग उठाई।
अन्य मांगों में शिक्षक वर्ग के वेतन और भत्तों का समुचित पुनरीक्षण, सभी शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाना तथा पीटीए से नियमित हुए टीजीटी अध्यापकों को 2018 से नियमितिकरण के समान सभी लाभ देना शामिल है।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश अत्री, जिला महासचिव सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महिला विंग अध्यक्ष अंबिका तोमर, जिला संगठन सचिव अजय कुमार, उपाध्यक्ष आशिमा शर्मा, कोषाध्यक्ष साक्षी चौहान, खंड अध्यक्ष राजगढ़ सुनील दत्त शर्मा, खंड अध्यक्ष नाहन संदीप शर्मा, खंड अध्यक्ष सुरला महेंद्र सिंह समेत रोशन कुमार, देवेंद्र शर्मा, दिनेश चौहान, भीम सिंह शर्मा, दीप चंद परमार और कर्म चंद चौधरी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष कपिल शकवाण की अध्यक्षता में उद्योग और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से मिला। इस दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मांगपत्र में टीजीटी पद की वेतन विसंगतियों को दूर करने, एसीपी 4-9-14 लाभ को पुन: बहाल करने और छठे वेतन आयोग का लंबित एरियर जारी करने की मांग की। संघ ने टीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची अविलंब जारी करने, टीजीटी आर्ट्स के लिए हेडमास्टर प्रमोशन में 75 प्रतिशत कोटा सुनिश्चित करने, मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य की पदोन्नति सूची जारी करने, प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा का विकल्प पुन: शुरू करने तथा टीजीटी आर्ट्स को ही आर्ट्स विषय में प्रमोशन का अवसर देने की भी मांग उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य मांगों में शिक्षक वर्ग के वेतन और भत्तों का समुचित पुनरीक्षण, सभी शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाना तथा पीटीए से नियमित हुए टीजीटी अध्यापकों को 2018 से नियमितिकरण के समान सभी लाभ देना शामिल है।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश अत्री, जिला महासचिव सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महिला विंग अध्यक्ष अंबिका तोमर, जिला संगठन सचिव अजय कुमार, उपाध्यक्ष आशिमा शर्मा, कोषाध्यक्ष साक्षी चौहान, खंड अध्यक्ष राजगढ़ सुनील दत्त शर्मा, खंड अध्यक्ष नाहन संदीप शर्मा, खंड अध्यक्ष सुरला महेंद्र सिंह समेत रोशन कुमार, देवेंद्र शर्मा, दिनेश चौहान, भीम सिंह शर्मा, दीप चंद परमार और कर्म चंद चौधरी उपस्थित रहे।