सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   Sirmour Fire Incident Uncle and nephew went to another village to sleep saving their lives

HP Fire Incident: मामा-भांजा सोने के लिए चले गए दूसरे गांव, बच गई जान; माघी पर्व की खुशियां मातम में बदलीं

धर्म सिंह तोमर/ कपिल ठाकुर, नाहन/नौहराधार (सिरमौर)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 16 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार

सिरमौर जिले के लोग हरिपुरधार में हुए बस हादसे को भूले भी नहीं थे इसी बीच भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों सहित 6 लोग जिंदा जल गए। घटना में विक्रम व सूजल जो कि रिश्ते में मामा-भांजा लगते हैं उनकी जान भगवान ने बचा ली। पढ़ें पूरी खबर...

Sirmour Fire Incident Uncle and nephew went to another village to sleep saving their lives
तलांगना में आग लगने के बाद जले मकान से शवों की तलाश करते स्थानीय लोग। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गिरिपार क्षेत्र में धूमधाम से मनाए जा रहे माघी पर्व के दौरान एक बार फिर भीषण हादसे ने लोगों को गमगीन कर दिया। हरिपुरधार में 9 जनवरी को निजी बस हादसे में मासूम बच्चों सहित 14 लोगों की मौत को लोग भूले भी नहीं थे कि वीरवार सुबह घंडूरी पंचायत के तलांगना गांव में भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों सहित 6 लोग जिंदा जल गए। यहां दो बेटियां अपनी मां के घर माघी पर्व मनाने के लिए परिवार सहित पहुंची थीं। इंद्रा देवी का बेटा विक्रम और तृप्ता व नरेश का बेटा सूजल रात को खाना खाने के बाद दूसरे गांव में सोने के लिए चले गए। रिश्ते में दोनों मामा-भांजा के दूसरे गांव जाने से उनकी जान बच गई है।

Trending Videos

जानकारी के गिरिपार क्षेत्रों के अलावा सीमावर्ती शिमला, उत्तराखंड में इन दिनों माघी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन सिरमौर के लोगों को दो बड़े हादसों ने झकझोर कर रख दिया है। कविता पत्नी लोकेंद्र व तृप्ता पत्नी नरेश माघी पर्व पर अपनी मां इंद्रा देवी के घर परिवार के साथ पहुंची थीं। रात को घर में माघी पर्व पर जश्न का माहौल था। इस दौरान इंद्रा देवी, उसका बेटा विक्रम मेहमानों की आवभगत कर रहे थे। तृप्ता निवासी गांव टपरोली अपने पति नरेश व बेटे सूजल के साथ, जबकि कविता निवासी गांव विजर देवत, शिमला अपने पति लोकेंद्र, बेटियों कृतिका (5) व सारिका (13) तथा बेटे कृतिक (3) के साथ जश्न मना रहे थे।

ये भी पढ़ें- सिरमौर अग्निकांड: माघी पर्व के लिए मायके आईं दो बेटियां तीन बच्चों सहित जिंदा जलीं, एक दामाद की भी गई जान

विज्ञापन
विज्ञापन

रात को करीब ढाई बजे इंद्रा देवी ने मकान में धुआं उठते हुए देखा। जैसे ही वह बाहर निकली और लोगों को बुलाने लगी तभी पूरे मकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया। उसे अंदर मकान में सोए हुए अपनी बेटियों, दामाद व नातियों को बाहर निकालने का भी समय नहीं मिला। इस दौरान मकान में रखे गैस सिलिंडर फट गए और आग और भड़क गई। मौके पर तीन बच्चों कृतिका (5), सारिका (13) व कृतिक (3) सहित कविता, तृप्ता व नरेश जिंदा जल गए। लोकेंद्र को स्थानीय निवासी ने खिड़की से किसी तरह बाहर निकाला। वह बुरी तरह से झुलस गया है। गोशाला में बंधे पशु भी जिंदा जल गए। 

मामा-भांजा सोने के लिए चले गए दूसरे गांव
जाको राखे साइयां मार सके न कोए... ये पंक्तियां विक्रम व सूजल पर सटीक बैठती हैं। जानकारी के अनुसार सूजल को क्रिकेट खेलने का काफी शौक है। रात को उसे पता चला कि साथ लगते गांव में क्रिकेट खेली जा रही है। ऐसे में वह अपने दोस्तों सहित सोने के लिए साथ लगते गांव चला गया। वहीं, विक्रम भी अपने संबंधियों के यहां रात को सोने के लिए चला गया था।

हादसा इतना भयानक कि मृतकों के अवशेष ही मिले
आग इतनी भयानक थी कि मौके पर मृतकों के अवशेष ही मिले हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों के शव या अवशेष अभी नहीं मिल पा रहे हैं। जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। टीम अवशेषों की जांच कर रही है। इसके अलावा आग लगने के कारणों का भी टीम पता लगा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके का दौरा किया गया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। कुछ मृतकों के अवशेष मिले हैं। मामले में जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। -एनएस नेगी, एसपी सिरमौर
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed